रक्षाबंधन पर पहनें ये एथनिक वियर, लगेंगी अप्सरा जैसी

इस साल रक्षाबंधन पर सूट और साड़ी ही नहीं इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स भी पहनें। जरी वाले सूट से लेकर ऑर्गेंजा लहंगा और सूट के उन ऑप्शन्स पर एक नजर डालें, जो हमने आपके लिए तैयार किए हैं। 

Ethnic Wear For Raksha Bandhan

कुछ लोग कल रक्षाबंधन बनाएंगे और कुछ परसों इस त्यौहार का जश्न मनाएंहे। हर साल राखी की तारीख को लेकर कंफ्यूजन होती ही है। भाई भले ही इस दिन कुछ भी पहनें लेकिन बहनों को यह चिंता सताती रहती है कि इस दिन वे क्या पहनेंगी। वैसे तो इस दिन आमतौर लड़कियां सूट ही पहनती हैं, लेकिन इसके अलावा भी ऐसे कितने ऑप्शन्स हैं, जिन्हें आप चुन सकती हैं। अंगरखा अनारकली से लेकर इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस तक, आप कई स्टाइल्स को इस कास दिन पर पहन सकती हैं।

इसके बावजूद भी अगर आप कंफ्यूज हैं, तो हम आपकी मदद करने के लिए हाजिर हैं। हम आपको कुछ ऐसे स्टाइल्स बताने वाले हैं, जो एकदम नए और स्टाइलिश हैं। तो चलिए बिना देरी किए आपको बताएं ऐसी कौन-सी एथनिक ड्रेसेस हैं, जो आप ट्राई कर सकती हैं।

रक्षाबंधन पर पहनें सिल्क साड़ी

अगर आप मैरिड हैं तो मरून रंग की सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। अनमैरिड महिलाएं किसी भी रंग की सिल्क वाली हल्की साड़ी पहन सकती हैं। अगर आपकी साड़ी हल्की है, तो हैवी वर्क वाला ब्लाउज पहनें। अगर आपने हल्की साड़ी पहनी है, तो उसके साथ ब्रेसलेट या गले में मोतियों वाला नेकलेस पहना जा सकता है। वहीं आजकल बेल्ट वाली साड़ियां बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं, तो आप साड़ी के साथ ज्वेल्ड और बड़ी बकल वाली बेल्ड पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर दिखना है खूबसूरत तो इन एथनिक ड्रेस को करें ट्राई

रक्षाबंधन बनारसी जरी वर्क वाला सूट सेट

हैवी ब्रोकेड फैब्रिक वाला जरी सूट रक्षाबंधन पर बहुत सुंदर लगेगा। इस हैवी सूट को पूजा में भी पहना जा सकता है। ऐसा सूट चुनें जिसकी कमीज में हैवी ज़री हो। यह फैब्रिक एक रॉयल और क्लासिक लुक प्रदान करता है। इसके साथ बनारसी सिल्क से बने मैंचिंग कलर के ही ट्राउजर्स स्टाइलिश लुक देगा। ऐसे सूट का दुपट्टा भी हल्का होता है, लेकिन आप उसे हल्के दुपट्टे के साथ पहन सकती हैं। क्योंकि आपका सूट पहले से भारी है, तो इसके साथ सिंपल चांदबालियां अच्छी लगेंगी। मेकअप को लाइट रखें और कोह्ल आईलाइनर से अपने लुक को कंप्लीट कर सकते हैं।

रक्षाबंधन पर पहनें ऑर्गेंजा लहंगा-चोली

दिनभर काम और मेहमानों की आवभगत में आप व्यस्त रहेंगी। ऐसे में वो फैब्रिक अच्छा रहेगा जो लाइटवेट होता है। सिल्क से बना ऑर्गेन्जा फैब्रिक (ऑर्गेंजा साड़ी पहनने का तरीका) बहुत ही हल्का होता है और सुंदर लगता है। कॉटन, सिल्क, रेयोन जैसे फैब्रिक पहनकर बोर हो गई हैं, तो इस बार इसे पहनें। फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाली ऑर्गेंजा वाला लहंगा चोली के साथ मिनिमम एक्सेसरीज पहनें। आप चाहें तो अपने हेयर स्टाइल के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

indo western dresses for raksha bandhan

रक्षाबंधन पर पहनें इंडो-वेस्टर्न

साड़ी और सूट्स न पहनना चाहें, तो आप मल्टीकलर्ड इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहन सकती हैं। इसके साथ ही बोहो लुक कैरी करें। एंटीक नेकलेस के साथ ही कड़ा पहनें और ड्रमेटिक लुक के लिए स्मोकी आइज मेकअप करें। ट्रेडिशनल जैकेट, टॉप और स्कर्ट वाले इस ऑउटफिट के साथ आप स्ट्रेट या कर्ल हेयर स्टाइल रख सकती हैं।

रक्षाबंधन पर पहनें फ्रंट ओपन कट सूट और पलाजो सेट

पिछले काफी समय से पलाजो सेट्स सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। यह कम्फर्टेबल भी होते हैं और क्योंकि इसमें दुपट्टा संभालने की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए यह महिलाओं को बहुत पसंद आता है। एक्वा ब्लू रंग के जैसा यह फ्रंट ओपन सूट और पलाजो सेट आप भी पहन सकती हैं। इसके साथ गोल्डन बैंगल्स (गोल्डन चूड़ियों के डिजाइन) पहन सकती हैं। अगर आपका सूट हैवी एंब्रॉयडरी वाला है, तो इसके साथ ज्यादा एक्सेसरीज पहनने की आवश्यकता नहीं है। सिंपल मिनिमल मेकअप और स्ट्रेट हेयर स्टाइल आपके लुक को कंप्लीट करेगा।

इसे भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर नहीं पहनना चाहती हैं साड़ी और सूट? ट्राई करें ये एथनिक को-ऑर्ड सेट्स

रक्षाबंधन पर पहनें ऑर्गेंजा अनारकली सूट

organza anarkali suit for raksha bandhan

आप ऑर्गेंजा अनारकली सूट भी पहन सकती हैं। यह सामान्य फैब्रिक से ज्यादा सुंदर लगता है और इस खास मौके के लिए एकदम बढ़िया विकल्प हो सकता है। तस्वीर में दिखाए गए बड़े फूलों के प्रिंट वाला सूट अपनी वॉर्डरोब में शामिल करें। आप भी इसी तरह से बड़े झुमके और बोल्ड लिप्स के साथ अपने लुक्स को कंप्लीट कर सकती हैं। टाइट हेयर बन आपके ओवरऑल लुक को एन्हांस करेगा।

इन आउटफिट्स को आप भी अपने वॉर्डरोब में शामिल करें। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image credit: Mirraw

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP