रक्षाबंधन पर नहीं पहनना चाहती हैं साड़ी और सूट? ट्राई करें ये एथनिक को-ऑर्ड सेट्स

 एथनिक को-आर्ड सेट्स आपको रक्षाबंधन पर खास लुक दे सकते हैं। अगर आप रेडीमेड को-ऑर्ड्स सेट्स नहीं खरीदना चाहती हैं, तो साड़ी से भी इसे बनवा सकती हैं।

co ord sets for rakshabandhan

त्यौहारों के मौके पर अक्सर सभी महिलाएं एथनिक ड्रेसेज पहनना पसंद करती हैं। लेकिन जब भी बात एथनिक की आती हैं, तो सूट और साड़ी के अलावा कुछ खास ऑप्शन्स समझ नहीं आते हैं। साड़ी और सूट के अलग-अलग स्टाइल्स ही घूम-फिरकर हम खास मौकों पर स्टाइल करते हैं। अगर आप भी त्यौहारों पर साड़ी और सूट्स पहनकर थक गई हैं और इस रक्षाबंधन कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं। जिससे फेस्टिव वाइब्स भी मिलें, आप कम्फर्टेबल भी रहें और स्टाइलिश भी दिखें, तो आप को-ऑर्ड सेट्स के ये डिजाइंस पहन सकती हैं।

प्लेन को-ऑर्ड सेट

plain plazo co ord sets

अगर आप कुछ हैवी नहीं पहनना चाहती हैं, तो इस तरह के को-ऑर्ड सेट्स आपको रक्षाबंधन पर परफेक्ट लुक दे सकते हैं। अगर आपके कंधे चौड़ें हैं, तो इस तरह के कॉलर और बेल स्लीव्स के साथ यह को-ऑर्ड सेट आप पर आकर्षक लगेगा। इसमें स्लीव्स कंधे से चौड़ी और आगे से फैली हुई होती हैं। जिसकी वजह से आपकी बाजू ज्यादा चौड़ी नहीं दिखेंगी। इससे मिलते-जुलते सेट्स आपको मार्केट में 500-700 रूपये तक में मिल जाएंगे। इसके साथ आप सिल्वर झुमकी को पहन सकती हैं। वहीं, गले में लॉन्ग नेकपीस भी इसके साथ जचेगा। खुले बाल और बोल्ड लिपस्टिक के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें।

साटन शर्ट-प्लाजो सेट

satin shirt co ord sets

ये कॉर्ड सेट भी फेस्टिव वाइब देने के लिए एकदम परफेक्ट है। प्लेन शर्ट और प्रिटेंड प्लाजो का ये सेट डिफरेंट लुक दे रहा है। इस तरह की शर्ट को आप कंट्रास्ट स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं। पर्ल एक्सेसरीज के साथ यह लुक पूरा किया जा सकता है। घर में पड़ी किसी पुरानी साड़ी से भी आप इस तरह के को-ऑर्ड सेट को बनवा सकती हैं। वहीं, मार्केट में ये आपको 700-1000 रूपये में मिल जाएगा। अगर आपकी नई-नई शादी हुई है, तो भी इस तरह का को-ऑर्ड सेट रक्षाबंधन पर आप पहन सकती हैं।

यह भी पढ़ें- को- ऑर्ड सेट खरीदने के लिए ट्राई करें दिल्ली के ये मार्केट

एम्ब्रॉइडरी वर्क को-ऑर्ड सेट

embroided co ord sets

एम्ब्रॉइडरी वर्क में भी को-ऑर्ड सेट्स के काफी ऑप्शन मार्केट में मौजूद हैं। इस तरह के मिलते-जुलते सेट्स को आप 500-800 रूपये में आसानी से खरीद सकती हैं। आप इसे अपनी पसंद के कलर में खरीद सकती हैं। इस तरह के को-ऑर्ड सेट्स भी साड़ी या किसी पुराने सूट से भी बनवा सकती हैं। इसके साथ एक्सेसरीज में आप मैचिंग इयररिंग्स या कंट्रास्ट इयररिंग्स ट्राई करें। वहीं, इयररिंग्स (इयररिंग डिजाइंस) को अवॉइड कर आप गले में सिर्फ चोकर भी पहन सकती हैं। टेंपल ज्वैलरी भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

यह भी पढ़ें- हरियाली तीज पर साड़ी और सूट के साथ पहनें झुमके के ये लेटेस्ट डिजाइंस, दिखेंगी खूबसूरत

अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं, तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP