Aamna Sharif Eid Ul Adha 2025: बकरीद पर पहनें Aamna Sharif की तरह शरारा सूट, देखें डिजाइंस

Eid Ul Adha 2025 Outift Designs: बदरीद का त्योहार आने वाला है। ऐसे में लड़कियों ने अपने आउटफिट के लिए शॉपिंग करनी शुरू कर दी है। आप भी टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ के लुक्स से आइडिया ले सकती हैं। 
image

Aamna Sharif Eid Ul Adha 2025 Looks: बकरीद के त्योहार पर पहनने के लिए हर कोई अपने लिए अलग-अलग तरह के कपड़ों को खरीदता है। किसी को साड़ी स्टाइल करना पसंद होता है, तो कई सूट को स्टाइल करते हैं। सूट पहनकर लुक काफी अच्छा नजर आता है। ऐसे में आप एक्ट्रेस आमना शरीफ के खूबसूरत शरारा सूट से आइडिया ले सकते हैं, जिससे आप भी बेहद खूबसूरत लग सकती हैं। आर्टिकल में देखें तस्वीरें और सिल्केट करें अपने लिए शरारा सूट के डिजाइंस।

Sharara look (2)

मिरर वर्क वाला शरारा सूट

बकरीद के मौके पर आप आमना शरीफ के मिरर वर्क वाले शरारा सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के शरारा सूट काफी हैवी डिजाइन में मिलते हैं। साथ ही, इसमें आपको नेकलाइन पर काफी अच्छा वर्क मिलेगा। इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी और मिरर वर्क वाले पोटली बैग को कैरी किया हुआ है। इस तरह के लुक्स को ट्राई करके आप भी खूबसूरत नजर आ सकती हैं।

mirror work sharara suit

गोटा वर्क वाला शरारा सूट

आप सिंपल और एलीगेंट लुक को क्रिएट करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप गोटा वर्क वाले शरारा सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के शरारा सूट में कुर्ती पर थोड़ा एम्ब्राइडरी वर्क हुआ है। वहीं नेकलाइ पर गोटा वर्क और नीचे के शरारा पर गोटा वर्क हुआ है। दुपट्टा आपको इसी वर्क का मिलेगा। इससे आपका लुक भी आमना शरीफ की तरह सुंदर नजर आएगा।

Light work sharara suit

गोल्डन वर्क और कलर वाला शरारा सूट

आमना शरीफ हर लुक में सुंदर नजर आती हैं। ऐसे में आप भी गोल्डन वर्क और कलर वाले शरारा सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के शरारा सूट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। इसमें आपको एम्ब्राइडरी वर्क भी गोल्डन कलर में मिलेगा। इसके साथ दुपट्टा भी आप एक जैसे कलर के खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।

Golden work sharara suit

इसे भी पढ़ें: Sharara Suit Designs: ग्लैमरस लुक के लिए पहनें ये ट्रेंडी शरारा सूट

शरारा सूट डिजाइन

आप आमना शरीफ के इस अनारकली शरारा सूट लुक को क्रिएट कर सकती हैं। इसमें उन्होंने सिंपल डिजाइन और वर्क वाले शरारा सूट को स्टाइल किया है। इसमें चांद के डिजाइन को स्लीव्स, कुर्ती और दुपट्टे के डिजाइन में क्रिएट किया गया है। इससे सूट अच्छा लग रहा है। ईद पर इस तरह के सूट काफी अच्छे लगेंगे।

इसे भी पढ़ें: शरारा सूट हो गया है टाइट, तो दोबारा परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए अपनाएं ये तरीके

अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप सूट के साथ मैचिंग इयररिंग्स, चूड़ियां और मेकअप लुक क्रिएट कर सकती हैं। इससे आप एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत नजर आएंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram, Aamna Sharif

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP