फैशन ट्रेंड को फॉलो करना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि जो कपड़े हमारे पास पड़े होते हैं, वो फिटिंग की वजह से दोबारा पहनने में नहीं आते हैं। इसकी वजह से हम बाजार से जाकर नया कपड़ा खरीदते हैं। इस समय शरारा सूट का काफी ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में हर कोई शरारा सूट वियर करने की सोचते हैं। लेकिन पुराने वाले की फिटिंग अच्छी नहीं आती है, तो हमें दोबारा इसे खरीदना पड़ता है। लेकिन अब आपको नया खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप पुराने शरारा सूट को आसान तरीके से घर पर ही सही कर सकती हैं। साथ ही, इसे किसी खास फेस्टिवल पर वियर कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं कैसे इसे सही करें।
अगर आपका शरार सूट थोड़ा टाइट हो गया है, तो इसके साइड के मार्जिन को खोले। ऐसा इसलिए क्योंकि साइड के मार्जिन को खोलकर आप इसे ढीला करें। इसके बाद इसे दोबारा सिलाई करें। इससे आप दोबारा शरारा सूट को वियर कर सकती हैं। साथ ही, आपको बाजारा से लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें बस आपको कच्ची सिलाई नहीं करनी है।
शरारा सूट कई बार कमर की तरफ से एडजस्ट करने में दिक्कत होती है। ये अगर टाइट हो जाता है, तो यहां से सूट नहीं डल पाता है। ऐसे में आप इसी तरफ को थोड़ा ढीला करें। इसके लिए आपको हल्की सी सिलाई खोलनी है। वहां पर बाहर की तरफ थोड़ी दूरी पर दोबारा सिलाई करनी है। इसे फिक्स करना है। इससे आपके शरारा सूट की फिटिंग सही हो जाएगी। साथ ही, आप इसे दोबारा पहन पाएंगी।
इसे भी पढ़ें: गर्मी के सीजन में स्टाइल करें लाइट कलर के कपड़े, रहेंगी कूल
अगर आपको लग रहा है कि आपके सूट में कोई मार्जिन नहीं है, तो ऐसे में आप एक्स्ट्रा फैब्रिक जो शरारा सूट के कपड़े से मैचिंग हो उसे खरीदकर लाएं। इसके बाद साइड से थोड़ी कटिंग करके डिजाइन बनाकर इसे लगाएं। फिर वहां पर सिलाई करके इस फैब्रिक को फिक्स करें। इसे ऐसी जगह फिक्स करें जहां से भी ज्यादा हाइलाइट न हो। इससे आपका शरारा सूट परफेक्ट लगेगा। साथ ही, आप सूट को स्टाइल कर पाएंगी।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: ईद सेलिब्रेशन में स्पेशल लुक पाने के लिए स्टाइल करें ये खूबसूरत डिजाइंस वाले प्लाजो सूट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।