Office Makeup Look: वर्किंग वुमन इन मेकअप लुक में लगेंगी सुंदर, जाने कैसे करें क्रिएट

 वर्किंग वुमन को तैयार होने के लिए कम समय मिलता है। ऐसे में आप सिंपल मेकअप लुक को क्रिएट करें। आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, समय पर तैयार हो जाएंगी।
image

मेकअप करना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन जब भी हमें ऑफिस जानें के लिए तैयार होना पड़ता है, तो ऐसे में हम जल्दी से क्रीम और मेकअप प्रोडक्ट को लगाते हैं और तैयार होकर चले जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सुबह के समय हमारे पास समय नहीं होता है कि हम आराम से मेकअप करके ऑफिस जाएं। लेकिन कुछ ऐसे सिंपल मेकअप लुक हैं, जिसे क्रिएट करके आप अच्छी लगेंगी। साथ ही, आपको अलग से समय देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के मेकअप लुक को क्रिएट कर सकती हैं।

स्मोकी आई मेकअप लुक

Smokey makeup look (2)

अगर आपको आंखों को अच्छे से हाइलाइट करना पसंद है, तो ऐसे में आप स्मोकी आई मेकअप लुक को क्रिएट करें। इसके लिए आपको काजल अपनी आंखों के ऊपर लगाएं। इसके बाद स्मज ब्रश से काजल फैलाएं। इसके बाद इसमें हल्का कलर लगाकर इसे अच्छे से हाइलाइट करें। इससे आपकी आंखों पर स्मोकी मेकअप लुक भी क्रिएट हो जाएगा। साथ ही, आपको अलग से समय नहीं देना पड़ेगा।

बोल्ड कलर लिपस्टिक को करें चूज

Bold lipstick

अगर आपको लगता है कि बेस को ज्यादा हाइलाइट करने में समय लग रहा है, तो ऐसे में आप लिपस्टिक कलर को डार्क शेड में चूज करें। इसे लगाने से आपका ऑफिस मेकअप लुक अच्छा लगेगा। रेड हो या ब्राउन कलर लिपस्टिक हर कलर के आउटफिट के साथ लगाने पर अच्छी लगेगी। इसके लिए आप ग्लॉसी और मैट दोनों तरह के टेक्सचर को चूज कर सकती हैं। बस आपको कलर और शेड को लेते समय स्किन टोन का ध्यान रखना होगा।

इसे भी पढ़ें: गोल्डन कलर लहंगे के साथ क्रिएट करें ये अलग तरह के मेकअप लुक, दिखेंगी खूबसूरत

सिंपल मेकअप लुक

Nude makeup (2)

आप अगर ज्यादा क्रिएटिव नहीं करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप सिंपल मेकअप लुक को क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के मेकअप लुक में आपको सारे कलर लाइट चूज करने हैं। इसी से बेस और आंखों को हाइलाइट करना है। साथ ही, आपको लिपस्टिक शेड भी लाइट ब्राउन, पिंक या मॉव कलर में चूज करनी है। अप्लाई करें और अपने लुक को कंप्लीट करें। इससे आपका ऑफिस लुक 15 मिनट में हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Lipstick Shades: गर्मियों में लाइट कलर आउटफिट के साथ लगाएं ये लिपस्टिक शेड, मेकअप लुक लगेगा अच्छा

अगर आपको मेकअप करना पसंद है, तो ऑफिस के लिए इन लुक को क्रिएट कर सकती हैं। इससे आप अच्छी लगेंगी। साथ ही, आपको सुबह के समय मेकअप करने के लिए समय कम देना पड़ेगा।

नोट: चेहरे पर मेकअप प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP