अंबानी परिवार चर्चा का विषय बना ही रहता है। वहीं नीता और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और बहू राधिका की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। ऐसे में इन फंक्शन में कई सेलिब्रिटीज को स्पॉट किया गया है। बेबी बंप के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी अंबानी संगीत नाइट में नजर आईं हैं।
दीपिका ने साड़ी पहनें बेहद खूबसूरती के साथ लुक को स्टाइल किया है, लेकिन इनकी यही साड़ी और पूरा लुक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में नजर आ रहा है। बता दें कि इस खूबसूरत साड़ी को हुकुम की रानी कहा गया है। इस पर्पल कलर की कढ़ाई वर्क साड़ी को डिजाइनर तोरानी ने डिजाइन किया है।
View this post on Instagram
हुकुम की रानी की इस कस्टम बेजल से सजी बैंगनी रंग की साड़ी को तैयार करने में 3400 से अधिक मानव घंटे लगे हैं। इस साड़ी में बनाया गया डिजाइन हैदराबाद के चौमहल्ला पैलेस की 16वीं शताब्दी की वास्तुकला और कराची के चौखंडी मकबरों से प्रेरणा लेकर बनाया गया है। यह साड़ी भी अविभाजित "पुराण हिंदुस्तान" का प्रतीक है। ऐसा इसलिए इसमें छिपी कलाकारी और बारीकी हिंदुस्तान के इतिहास को ब्यान करती हैं।
View this post on Instagram
हुकुम की रानी साड़ी को बनाने में हजारों घंटों को लगाया गया है। वहीं इस साड़ी की कीमत भी हजारों नहीं बल्कि लाखों में है। इसकी कारीगरी और डिजाइन ट्रेडिशनल लुक को बेस्ट तो बना ही रहे हैं। साथ ही, यह इंडियन हेरिटेज को ट्रिब्यूट भी देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस आलिशान रॉयल साड़ी की कीमत 1.39 लाख है। इस साड़ी को बनाने के लिए ऑर्गेंजा फैब्रिक चुना गया है।वहीं कारीगरी के लिए रॉयल कलर गोल्डन को चुना है।
अगर आपको दीपिका पादुकोण का यह साड़ी लुक और इसके पीछे छिपी यह खास बातें पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।