Dailywear Saree For Office: हर दिन बनेगा खास जब पहनेंगी ऑफिस में बदल-बदलकर ये साड़ियां

ऑफिस लुक को खास बनाने के लिए आप एक ही साड़ी को हर बार अलग-अलग तरीके से पहन सकते हैं। इसके लिए आपको कई सारे स्टाइलिंग एक्सेसरीज देखने को मिल जाएंगी।
image

साड़ी एवरग्रीन फैशन में रहती है। इसके कई डिजाइंस आपको देखने में मिल जाएंगे। वहीं आजकल ऑफिस लुक के लिए कॉटन की साड़ियों को पहनना काफी पसंद किया जाने लगा है। यह देखने में काफी स्टाइलिश और पहनने में काफी आरामदायक साबित होती हैं।

yellow saree
डेली वियर लुक के लिए साड़ी में आपको काफी सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। तो आइए देखते हैं कॉटन साड़ी के खास डिजाइंस, जिन्हें आप डेली वियर लुक के लिए ऑफिस में पहन सकती हैं। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी लुक्स को स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स-

फ्लोरल डिजाइन कॉटन साड़ी

floral saree (4)

फूल-पत्ती की डिजाइन वाली साड़ियां एवरग्रीन पहननी पसंद की जाती है। इसमें आपको पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन में कई सारे डिजाइंस और कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। इसमें आपको बॉर्डर के बिना डिजाइन की कई तरीके की साड़ियां देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के लुक के साथ में आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:रोजाना के लिए पहन सकती हैं कॉटन साड़ी के ये डिजाइंस, दिखेंगी कमाल

कलमकारी डिजाइन कॉटन साड़ी

kalamkari saree (2)

देखने में मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक का कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत नजर आता है। इसमें आपको काफी बारीकी से बनाये हुए डिजाइन की कारीगरी में कॉटन की साड़ियां देखने को मिल जाएंगी। इसमें केरी और आर्ट एंड कल्चर में इस्तेमाल किए जाने वाले डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के लुक में आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकते हैं।

बॉर्डर डिजाइन कॉटन साड़ी

border design saree (4)

बॉर्डर डिजाइन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है, बल्कि इसमें आपको कई सारे चौड़े और पतले बॉर्डर की डिजाइन वाली साड़ियां देखने को मिल जाएंगे। कोशिश करें कि इसमें आप अलग-अलग पैटर्न की साड़ियां खरीदें ताकि आपका ओवर ऑल लुक शानदार नजर आए। इस तरह के लुक में आप कोहल आई मेकअप लुक बेस्ट रहेगा।

इसे भी पढ़ें:Cotton Saree for Office: ऑफिस के लिए बेस्ट हैं कॉटन की ये साड़ियां, देखें डिजाइंस की खूबसूरत तस्वीरें

अगर आपको साड़ी की ये डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: thenmohzidesigns, myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP