herzindagi
cotton saree designs for daily wear in hindi

रोजाना के लिए पहन सकती हैं कॉटन साड़ी के ये डिजाइंस, दिखेंगी कमाल

साड़ी को पहनने के लिए बॉडी टाइप और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को समझना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका पूरा लुक खूबसूरत नजर आए।
Editorial
Updated:- 2023-03-09, 12:57 IST

साड़ी पहनना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके नए से नए डिजाइन को खरीदना भी हम और आप काफी पसंद भी करते हैं, लेकिन रोजाना हैवी साड़ी पहन पाना किसी के बस की बात नहीं होती है। वहीं गर्मियों का मौसम आने वाला है और इस दौरान हम ज्यादा भारी डिजाइन या फैब्रिक के कपड़े पहनना पसंद नहीं करते हैं। 

इस मौसम में खासकर हम और आप कॉटन फैब्रिक से बनी साड़ी को रोजाना के लिए पहनना पसंद करते हैं ताकि हम आरामदायक महसूस कर सकें। इसलिए हम आपको दिखाने वाले हैं कॉटन फैब्रिक से बनी कुछ साड़ियों के डिजाइन। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स।

बॉर्डर वर्क वाली साड़ी 

border work saree

आजकल प्लेन साड़ी पर केवल बॉर्डर वर्क वाली साड़ी के डिजाइन को काफी पसंद किया जाने लगा है। ऐसी साड़ी को आप किसी भी फैब्रिक के ब्लैक कलर के ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही रोजाना के लिए यह लुक काफी कम्फ़र्टेबल भी रहेगा। वहीं इस तरह की साड़ी के साथ आप सिल्वर कलर की झुमकी पहन सकती हैं। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में करीब 200 रुपये से 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

इसे भी पढ़ें : इन ब्‍लाउज डिजाइंस से नहीं नजर आएंगी मोटी बाजुएं

सीक्वेन वर्क वाली साड़ी 

sequin cotton saree

आजकल सीक्वेन वर्क काफी चलन में है। वहीं आप चाहे तो इस तरह का वर्क प्रिंटेड कॉटन साड़ी के ऊपर कस्टमाइज करवा सकती हैं। इसके अलावा आप सीक्वेन के कलर के लिए अलग-अलग कलर भी चुन सकती हैं। इस साड़ी को आप व्हाईट कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। साथ ही लुक को आकर्षक बनाने के लिए व्हाईट मोती से बनी ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की ज्वेलरी आपके लुक में चार चांद लगा देगी। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 700 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (ब्लैक कलर की साड़ी के नए डिजाइंस)

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें :  चबी गर्ल्स के लिए इस तरह के ब्लाउज डिजाइन रहेंगे बेस्ट

लेस वर्क वाली साड़ी 

lace work cotton saree

वहीं अगर आप लेस वर्क पसंद करती हैं तो इस तरह की पोम-पोम लेस वर्क वाली साड़ी आपके लिए परफेक्ट रहेगी। ऐसी साड़ी के साथ आप कानों में गोल बड़े साइज के मैचिंग स्टड्स इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही गोल बिंदी लगाकर लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं। वहीं आप बालों के लिए मेसी लो बन भी बना सकती हैं। साथ ही उसे गजरे की मदद से सजा सकती हैं। वहीं आप चाहे तो पोम-पोम लेस की जगह पर किसी और डिजाइन की लेस भी चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में करीब 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

 

अगर आप भी रोजाना के लिए कॉटन साड़ी के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें। 

Image Credit : teejh, zarisilk, nykaafashion, dirabydimple

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।