साड़ी प्रेमी महिलाओं की वॉर्डरोब तब तक पूरी नहीं मानी जाती, जब तक उसमें एक खूबसूरत Chunari Print Saress न हो। खासकर मॉनसून और त्योहारों के मौसम में चुनरी प्रिंट साड़ी पहनने का अलग ही आनंद होता है। यह साड़ियां पारंपरिकता के साथ स्टाइलिश लुक भी देती हैं। चुनरी प्रिंट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें पहनने के बाद भारी श्रृंगार या गहनों की जरूरत नहीं होती। यदि आपने अपने लिए सही रंग और फैब्रिक की चुनरी प्रिंट साड़ी का चुनाव किया है और उसे अच्छे से स्टाइल किया है, तो आपका लुक बहुत आकर्षक नजर आएगा।
आज मार्केट में चुनरी प्रिंट साड़ियों की ढेरों वैरायटी उपलब्ध हैं। आप इन्हें कॉटन, शिफॉन, जॉर्जेट या सिल्क जैसे विभिन्न फैब्रिक्स में पा सकती हैं। हर फैब्रिक में आपको अलग-अलग पैटर्न, रंग संयोजन और डिजाइनर वर्क देखने को मिलेगा। यह साड़ियां हर उम्र की महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं क्योंकि ये न केवल आरामदायक होती हैं बल्कि बेहद आकर्षक भी दिखती हैं।
सबसे अच्छी बात यह है कि चुनरी प्रिंट साड़ियां बजट फ्रेंडली भी होती हैं। चाहे आप सस्ती साड़ी खरीदें या कोई खास डिजाइनर पीस, आपको हर रेंज में ढेरों विकल्प मिल जाएंगे। कुछ डिजाइनर चुनरी साड़ियों में तो इतने खूबसूरत रंग और वर्क होता है कि उन्हें देखकर किसी के भी मन में खरीदने का लालच आ जाए। अब अगर आप भी अपने कलेक्शन में एक शानदार चुनरी प्रिंट साड़ी जोड़ना चाहती हैं, तो हम आपको आगे कुछ बेहतरीन विकल्प दिखाने जा रहे हैं।
चुनरी प्रिंट साड़ी के 4 डिजाइंस देखें
त्योहारों के इस सीजन में अगर आप भी एफर्टलेस फैशन की तलाश में हैं और बेस्ट एथनिक लुक पाना चाहती हैं, तो आपको भी एक अच्छी सी चुनरी प्रिंट वाली साड़ी अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर लेनी चाहिए। यहां हम आपको 4 विकल्प दिखाएंगे, जो न केवल लाजवाब हैं बल्कि उनसे मिलती जुलती साड़ी आपको बाजार में भी मिल जाएगी और इन्हें स्टाइल करना भी बहुत आसान है।
गोटा बॉर्डर चुनरी प्रिंट साड़ी डिजाइन
गोटे का काम ट्रेडिशनल है और बिना गोटा वर्क के चुनरी प्रिंट साड़ी में ग्रेस नहीं आता है। हां, आप यह तय कर सकती हैं कि आपको लाइट या हैवी कैसे गोटा वर्क वाली साड़ी कैरी करनी है। बाजार में आपको बॉर्डर पर गोटा वर्क वाली साड़ी में अच्छी वेराइटी मिल जाएगी। इसमें आपको पतले से लेकर मोटे और चौड़े बॉर्डर तक साड़ी में देखने को मिल जाएंगे। बेस्ट बात तो यह है कि गोटा बॉर्डर वाली साड़ी कितनी ही सिंपल हो मगर देखने में डिजाइनर लगती हैं। बाजार में इस तरह की साड़ी आपको 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में मिल जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें-Chunri Print Saree Designs: सावन में चुनरी प्रिंट साड़ी के ये डिजाइंस आपको नई दुल्हन जैसा देंगे लुक
घरचोला स्टाइल चुनरी प्रिंट साड़ी डिजाइन
घरचोला गुजराती और राजस्थानी ट्रेडिशनल साड़ी है, जिसे विवाहित महिलाएं पहनती हैं। वैसे तो यह बहुत ही हैवी साड़ी होती है, मगर आप इसे लाइटवेट और लाइट वर्क में भी तैयार किया जा रहा है, जो न केवल विवाहित महिलाएं बल्कि कुंवारी लड़कियां भी पहन सकती हैं। इसमें आपको चटक और भड़कीले रंगों के साथ-साथ लाइट शेड्स भी मिल जाएंगे। इस तरह की साड़ियों की खास बात यह है कि आप इन्हें न केवल तीज-त्योहारों पर बल्कि किसी शादी-विवाह के अवसर पर भी कैरी कर सकती हैं। आपको बाजार में सिल्क, शिफॉन और जॉर्जेट जैसे फैब्रिक में इस पैटर्न की साड़ी मिल जाएगी। मगर इस साड़ी के लिए आपका बजट कम से कम 1500 रुपये से 2500 रुपये तक होना चाहिए।
कॉटन चुनरी प्रिंट साड़ी डिजाइन
कॉटन में भी आपको चुनरी प्रिंट साड़ी की बहुत सारी वेराइटी मिल जाएगी। खासतौर पर इसमें आपको गोटा वर्क और अजरक प्रिंट के मिक्स डिजाइन वाली साड़ी में अच्छे विकल्प देखने को मिल जाएंगे। आप इस तरह की साड़ी को न केवल किसी त्योहार पर बल्कि छोटे-मोटे फैमिली फंक्शन पर भी पहन सकती हैं। ऐसी साड़ियों में बोल्ड या फैंसी लुक पाने के लिए आप ब्लैक बस्टर, कॉर्सेट या टैंक टॉप स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं। अगर आप खुद को और भी स्टाइलिश अवतार में देखना चाहती हैं, तो ग्लास ज्वेलरी या फिर वुडन ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं। बाजार में ऐसी साडि़यां आपको 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक मिल जाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें-हरियाली तीज पर दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो स्टाइल करें चुनरी प्रिंट साड़ी
बंधेज चुनरी प्रिंट साड़ी डिजाइन
बंधेज फैब्रिक में भी आपको चुनरी प्रिंट साड़ी मिल जाएंगी। इस तरह की साड़ी आपको मैक्सिमम सिल्क टेक्सचर या फिर सिल्क जॉर्जेट में ही देखने को मिलेंगी। इन साड़ियों को सबसे खूबसूरत इन पर हुआ जरी वर्क बनाता है। यह क्रश्ड लुक में आती हैं और आप इसे किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। हां, यह साड़ियां आपको साधारण चुनरी प्रिंट से थोड़ी महंगी मिलेंगी। मगर किसी बड़े त्योहार या शादी-विवाह के मौके पर इसे पहनने पर आप बहुत ही ग्रेसफुल नजर आएगी। यह साड़ी आपको 2000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में मिल जाएगी। इस साड़ी में खूबसूरत एथनिक लुक पाने के लिए आप कलरफुल स्टोन या गोल्ड ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
तो ऊपर दिखाए गए विक्लपों में से अपने लिए भी एक साड़ी चुने और बाजार जाकर उससे मिलती-जुलती साड़ी आज ही लेकर आएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य फैशन, स्टाइल और ट्रेंड पर आधारित लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों