हरियाली तीज पर दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो स्टाइल करें चुनरी प्रिंट साड़ी

हरियाली तीज आने वाली है ये तीज सुहागिन महिलाओं के लिए काफी खास होती हैं वो सोलह सिंगार करके इस दिन के लिए तैयार होती हैं।

Chunri print saree designs ideas

हरियाली तीज आने वाली है इस दिन सुहागिन महिलाएं सोलह सिंगार करती हैं और बड़े उत्सुक्ता के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करती हैं। कई महिलाएं ऐसी होती हैं जो हरियाली तीज के लिए अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज और साड़ी की शॉपिंग करती हैं ताकि वो खूबसूरत नजर आ सके। अगर आप भी इस त्योहार पर साड़ी पहनने के बारे में सोच रही हैं तो इसके लिए आप चुनरी प्रिंट साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको अलग-अलग तरह के डिजाइन मिलेंगे जिसके हिसाब से आप अपना लुक क्रिएट कर सकती हैं।

ग्रीन चुनरी प्रिंट साड़ी

Green chunri print saree

हरियाली तीज का मौका है ऐसे में ग्रीन कलर पहनना तो बनता है। ऐसे में आप चुनरी प्रिंट के इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके की साड़ी काफी अच्छी लगती हैं। कई बार आपको इसमें सितारे वाला डिजाइन भी मिल जाता है और गोटा पट्टी डिजाइन भी आप इस साड़ी प्रिंट के साथ खरीद सकती हैं। इस साड़ी की खास बात ये होती है कि इसे बांधने में ज्यादा समय नहीं लगता है साथ ही लाइट वेट होने की वजह से आप इसे कभी भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 250 से लेकर 500 की रेंज में अच्छी मिल जाएगी।

मल्टी कलर चुनरी प्रिंट साड़ी

Multi colour chunri print saree

अगर आपको कलरफुल साड़ी पहनना पसंद है तो इसके लिए आप मल्टी कलर चुनरी प्रिंट साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके की साड़ी आपको सिंपल वर्क में मिलेगी। इसे आप हरियाली तीज के लिए वियर कर सकती हैं। इसके साथ साड़ी के कॉन्ट्रास्ट का ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। ये डिजाइन आपको ऑनलाइन और मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। इसमें आप चाहे तो छोटा प्रिंट भी ले सकती हैं और बड़ा प्रिंट भी खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।

टिप्स: इस साड़ी के साथ आप गोल्ड ज्वेलरी के स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें: क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

रेड कलर चुनरी प्रिंट साड़ी

Red colour chunri print saree

अगर शादी के बाद आपकी पहली हरियाली तीज है तो इसके लिए आप रेड कलर गोटा पट्टी डिजाइन (गोटा पट्टी साड़ी डिजाइन) वाली साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। ये पहनने के बाद हैवी लुक देती है साथ ही आपके लुक को खूबसूरत बनाती है। इस तरह की साड़ी में आप अलग-अलग कलर को भी ट्राई कर सकती हैं। ये डिजाइन काफी अच्छे लगते हैं। इस लुक को और परफेक्ट बनाने के लिए आप इसके साथ इयररिंग्स या फिर नेकलेस को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी, देखें तस्वीरें

इस बार हरियाली तीज के मौके पर इन साड़ी डिजाइन को ट्राई करें और खूबसूरत लगे।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Amazon/ Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP