बदलते फैशन ट्रेंड के साथ-साथ लोगों के आउटफिट को स्टाइल का तरीका भी बदल जाता है। इसी वजह से अगर कोई साड़ी को स्टाइल करता है, तो इसके साथ अक्सर ट्रेंडी ब्लाउज को स्टाइल करने के बारे में सोचता है। आप भी अपनी सिंपल और हैवी साड़ी के साथ-साथ अलग-अलग डिजाइन वाले ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह के ब्लाउज डिजाइन को आप ट्राई कर सकती हैं।
ब्लाउज डिजाइन कैसे करें पसंद
जब भी आप बाजार से रेडीमेड ब्लाउज को खरीदें तो इसके लिए जरूरी है कि आप साइज का ध्यान जरूर रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आप सही ब्लाउज को चूज कर पाएंगी। साथ ही, साड़ी में किस तरह का वर्क हुआ है। उसके हिसाब से भी आप ब्लाउज को पसंद कर सकती हैं।
एम्ब्राइडरी वर्क वाला ब्लाउज डिजाइन
अगर आपकी साड़ी सिंपल या हैवी है, तो इसके साथ आप एम्ब्राइडरी वर्क वाले ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें सिर्फ बॉर्डर पर ही वर्क नहीं दिया जाता है। इस तरह के ब्लाउज में अंदर और स्लीव्स पर भी एम्ब्राइडरी वर्क दिया जाता है, ताकि साड़ी के साथ पहनने के बाद ब्लाउज अच्छे लगेंगे।
इसे भी पढ़ें: Back Blouse Designs: गर्मियों के लिए बनवाएं ऐसे बैक ब्लाउज डिजाइन, खूबसूरती में लगेंगे चार-चांद
प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन
आप अपनी साड़ी के साथ पहनने के लिए प्रिंटेड पैटर्न वाले ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। सिंपल हो या हैवी हर तरह की साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। इसे आप बाद में भी किसी और साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।
मिरर वर्क वाले ब्लाउज डिजाइन
आप अगर हैवी पैटर्न में ब्लाउज को स्टाइल करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप मिरर वर्क वाले ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज सिंपल और हैवी दोनों तरह की साड़ी के साथ पहनें जा सकते हैं। साथ ही, इसका वर्क इतना अच्छा होता है कि इसे आप पार्टी या किसी खास इवेंट के लिए साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:चौड़े कंधों के लिए बेस्ट रहेंगे भूमि पेडनेकर के अट्रैक्टिव ब्लाउज डिजाइन, आप भी करें ट्राई
इस बार ब्लाउज डिजाइन साड़ी के हिसाब से पसंद करें। इससे ब्लाउज आप दोबारा भी किसी और साड़ी के साथ वियर कर पाएंगी। साथ ही, आपको इस तरह के ब्लाउज रेडीमेड भी मिल जाएंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Myntra, SALWAR STUDIO
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों