Summer Blouse Designs: गर्मियों का मौसम दस्तक दे चुका है। ऐसे में हम हर मौसम में अपने ऑउटफिट के साथ उनके डिजाइन में भी बदलाव करते हैं। गर्मियों में हम सूट और ब्लाउज की नेकलाइन को थोड़ा डीप रखते हैं। ताकि हम खुद को कूल और स्मार्ट लुक दे पाएं। दरअसल, गर्मी के सीजन में चिलचिलाती धूप में बचने के साथ हमें कंफर्ट और स्टाइल दोनों का ध्यान रखना पड़ता है। खासकर जब बात एथनिक वियर की होती है तो लोग अपने सूट और ब्लाउज की नेकलाइन को अट्रैक्टिव टच देने का ट्राई करते हैं।
गर्मियों में ब्लाउज की नेकलाइन के लिए काफी तरह के ऑप्शन मिल जाते हैं। इस वेदर में ज्यादातर लोग डीप नेक रखना पसंद करते हैं। यह दिखने में ग्लैमरस और कंफर्ट भी देते हैं। वहीं ब्लाउज की फ्रंट नेकलाइन के साथ हमें बैक को भी स्टाइलिश लुक देना होता है। तब जाकर हमारा लुक फैशनेबल नजर आता है। आजकल मार्केट में गर्मियों का मौसम शुरू होने के साथ बैक ब्लाउज में डोरी स्टाइल, कट डिजाइन, डीप कट, बैकलेस, की हॉल और कशीदाकारी डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में यदि आप भी समर सीजन में अपने ब्लाउज को एलिगेंट लुक देना चाहती हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ यूनिक बैक ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप अपने टेलर से आसानी से बनवा सकती हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन मॉडर्न डिजाइन्स पर।
ट्राइएंगल होल स्ट्रैप बैक ब्लाउज डिजाइन
यदि आपको सिंपल सोबर के साथ स्टाइलिश टच देना है तो आप अपने किसी भी तरह के ब्लाउज के बैक लुक को ऐसा ट्राइएंगल होल बनवा सकती हैं। इसके लिए आप मार्केट से कोई भी अपने साड़ी के बॉर्डर से मैचिंग की लेस लेकर उससे ऐसे स्ट्रैपी लुक से ट्राइएंगल बनवाएं। यह डिजाइन आप पार्टी या ऑफिस कहीं भी स्टाइल कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Blouse Designs: साड़ी को मॉडर्न और क्लासी टच देने के लिए स्टाइल करें ये फुल स्लीव्स ब्लाउज
ओवल शेप कट विद नॉट
आप गर्मियों के मौसम में कॉटन साड़ी के साथ ब्लाउज के बैक डिजाइन को ऐसा ओवल शेप कट देने के साथ बॉटम में नॉट लुक दे सकती हैं। यह डिजाइन काफी स्मार्ट लुक देता है। इस ब्लाउज डिजाइन में ऊपर और नीचे दोनों साइड हूक लगे होते हैं। जबकि नॉट सिलाई से स्टिच करके टक होती है। ऐसे में उसको बांधने की जरूरत नहीं होती है।
स्क्वेयर विद डबल डोरी
ऐसा डिजाइन काफी डिफरेंट और यूनिक टच देगा। हालांकि इस डिजाइन को हर टेलर नहीं बना सकता हैं, लेकिन यदि आप गर्मी के मौसम में खुद को स्टाइलिश लुक में देखना चाहती हैं तो इस बैक ब्लाउज डिजाइन को जरूर ट्राई करें। समर सीजन के लिए ये बैक ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट है। इसके लिए आपको ब्लाउज के ऊपरी पार्ट को कवर करके बीच में बटन स्टिक कराने हैं और नीचे की ओर बैकलेस करके डबल डोरी लगवानी है। ऐसे में आपका लुक ग्लैमरस दिखेगा। आप चाहे तो कपड़े या रेडीमेड किसी भी तरह की डोरी लगवाकर उसमें टसल लटकवा सकती हैं।
ये भी पढ़ें: चौड़े कंधों के लिए बेस्ट रहेंगे भूमि पेडनेकर के अट्रैक्टिव ब्लाउज डिजाइन, आप भी करें ट्राई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Myntra/Instagram/aamna sharif/SALWAR STUDIO/MONRI/HERE&NOW
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों