स्टाइलिश दिखने के लिए हम अपने लुक को कई तरह से कस्टमाइज करवाना पसंद करते हैं। वहीं वर्किंग वीमेन की बात करें तो अक्सर वे ऐसे कपड़े चुनती हैं, जिन्हें वे लंबे समय के लिए पहन सकती हैं। इसके अलावा ज्यादातर वर्किंग वीमेन ऑफिस में फॉर्मल वियर, साड़ी या प्लेन कुर्ती सूट को पहनना पसंद करती हैं।
साड़ी की बात करें तो ऑफिस में इसके साथ प्लेन डिजाइन का ब्लाउज काफी पसंद किया जाने लगा है। इसके लिए एक्ट्रेस विद्या बालन आए दिन अपने सिंपल साड़ी लुक्स को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। तो चलिए देखते हैं विद्या बालन के कुछ स्टाइलिश साड़ी ब्लाउज, जिन्हें आप भी आसानी से कर सकती हैं स्टाइल और बना सकती हैं अपने लुक को खास।
पेंटागन डिजाइन ब्लाउज (Pentagon Neck Line Blouse Design)
अगर आप बिल्कुल ही प्लेन फैब्रिक से बने ब्लाउज को पहन रही हैं तो इस तरह से नेकलाइन को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। वहीं चाहे तो ब्लाउज को स्लीवलेस भी बनवा सकती हैं। इस खूबसूरत लुक को डिजाइनर Abraham & Thakore द्वारा डिजाइन किया गया है।
HZ Tip: इस तरह की नेक लाइन के साथ आप लॉकेट स्टाइल ज्वेलरी और इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :Blouse Fashion: जवान मूवी की एक्ट्रेस नयनतारा के ब्लाउज डिजाइंस हैं बेहद कमाल, साड़ी के साथ करें ट्राई
वी-नैक डिजाइन ब्लाउज (V-Neck Line Blouse Design)
खासकर चौड़े कंधे वालों के लिए वी-नेक लाइन बेहद खूबसूरत नजर आती है। इस तरह के डिजाइन को आकर्षक लुक देने के लिए आप आप गोटा-पट्टी लेस लगवा सकती हैं और सिंपल से ब्लाउज को हैवी लुक दे सकती हैं। इस खूबसूरत ब्लाउज को डिजाइनर JJV. Kapurthala द्वारा डिजाइन किया गया है।
HZ Tip: इस तरह की नेकलाइन के साथ आप गले से लगा चोकर और गोल डिजाइन के टॉप्स इयररिंग्स को पहन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ये ब्लाउज डिजाइंस आप भी कर सकती हैं साड़ी के साथ स्टाइल
राउंड नेक डिजाइन ब्लाउज (Round Neck Line Blouse Design)
अगर आप बिल्कुल ही सिंपल डिजाइन का ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस तरह का राउंड नेक डिजाइन वाले ब्लाउज को चुन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में आप नेक के लिए बारीक पाइपिंग या किनारी लेस को लगवा सकती हैं।
HZ Tip: इस तरह के ब्लाउज के साथ आप लॉन्ग चैन स्टाइल स्टेटमेंट नेकपीस को स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपको वर्किंग वीमेन के लिए एक्ट्रेस विद्या बालन के ब्लाउज डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों