आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ये ब्लाउज डिजाइंस आप भी कर सकती हैं साड़ी के साथ स्टाइल

किसी भी लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से ही स्टाइलिंग करनी चाहिए। वहीं साड़ी का डिजाइन चुनते समय आपको अपनी बॉडी टाइप का ध्यान रखना चाहिए।

alia bhatt inspired blouse designs in hindi

स्टाइलिश दिखना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए अपने लुक को कई तरीके से स्टाइल भी करते हैं। वहीं साड़ी का चलन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है, लेकिन साड़ी लुक को आकर्षक बनाने के लिए ब्लाउज का डिजाइन आपको सोच-समझकर चुनना चाहिए ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आए।

साड़ी लुक की बात करें तो आजकल एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने स्टाइलिश साड़ी लुक्स से फैंस को दीवाना बना रही हैं और ये लुक्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसलिए आज हम आपको दिखने वाले हैं आलिया भट्ट के पहने हुए कुछ स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस, जिसे आप अपनी साड़ी के साथ आसानी से कर सकती हैं स्टाइल और पा सकती हैं सेलेब्रिटी लुक।

स्वीटहार्ट नेक लाइन ब्लाउज

alia bhatt wearing sweetheart neck blouse

इस तरह की नेक लाइन को वैसे तो ब्लाउज से लेकर सूट तक के साथ पहना जा सकता है, लेकिन अगर आप साड़ी के साथ इसे स्टाइल कर रही हैं तो नेक लाइन पर किनारी लेस लगवा सकती हैं या चाहे तो कपड़े से पाइपिंग लगवा सकती हैं। हालांकि इस खूबसूरत ब्लाउज को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip : इस तरह के ब्लाउज को बनवाने के लिए आप कॉटन या सिल्क के फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही गले में हैवी नेक पीस को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :चौड़े कंधों के लिए खास हैं ब्लाउज के ये डिजाइंस, दिखेंगी लाजवाब

वी-नेक लाइन ब्लाउज

alia bhatt wearing v neck blouse

इस खूबसूरत लुक को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ही स्टाइल किया है। बता दें कि इस तरह का ब्लाउज बनवाने के लिए आप साटन फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं इस तरह के ब्लाउज को बनवाते समय आप पैड्स या कप्स का इस्तेमाल जरूर करें ताकि ब्लाउज की फिटिंग सही तरीके से आ पाए।

HZ Tip : इस तरह के ब्लाउज के साथ आप बालों के लिए बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। वहीं गले में चोकर और मैचिंग कानों में स्टड इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

alia bhatt wearing bralette blouse

बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ यह ब्लाउज आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करेगा। वहीं आपको इस तरह का ब्लाउज रेडी मेड भी मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह का रेडी मेड ब्लाउज का दाम आपको लगभग 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप लॉन्ग एंटीक या बोहो ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुनें।

अगर आपको आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ब्लाउज डिजाइंस और इसे स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP