नेक लाइन के ये स्टाइलिश डिजाइंस ब्लाउज को देंगे आकर्षक लुक

किसी भी लुक को खास बनाने के लिए आपको उसकी स्टाइलिंग को लेटेस्ट फैशन में चल रही चीजों की मदद से ही स्टाइल करना चाहिए। साथ ही आपको अपनी बॉडी टाइप का भी खास ख्याल रखना चाहिए।

stylish neck line designs for blouse in hindi

स्टाइलिश दिखना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए अपने लुक को कई तरीके से स्टाइल भी करते हैं। फैशन का दौर तेजी से बदल रहा है और पलक जपकते ही कुछ नया मार्केट में नजर आने लगता है। साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए अक्सर हम ब्लाउज के नए डिजाइंस चुनते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि ब्लाउज को आकर्षक लुक देने के लिए उसकी नेक लाइन को स्टाइलिश बनाना बेहद जरूरी होता है।

नेक लाइन भी कई तरह की होती हैं और इसे स्टाइल करने का भी कई तरीका होता है ताकि आपका लुक अप-टू-डेट नजर आए। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ी के साथ पहनने वाले ब्लाउज की नेक लाइन के कुछ नए और खूबसूरत डिजाइन जो आपके साड़ी लुक में जान डालने का काम करेंगे। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।

नेट वर्क वाला ब्लाउज

net work blouse design

प्लेन ब्लाउज के साथ अगर एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो इस तरह से नेट फैब्रिक की मदद लेकर आप टर्टल नेक लाइन बनवा सकती हैं। वहीं इस खूबसूरत कोरसेट ब्लाउज को डिजाइनर रोहित बाल द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip : इस तरह के ब्लाउज के साथ आप स्टड इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए मेसी बन या ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें।इसे भी पढ़ें :चौड़े कंधों के लिए खास हैं ब्लाउज के ये डिजाइंस, दिखेंगी लाजवाब

डीप वी-नेक ब्लाउज

deep v neck blouse design

वी-नेक डिजाइन में आपको कई तरह के डीप नेक लाइन देखने को मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप प्लेन साड़ी पहन रही हैं और इसे हैवी लुक देना चाहती हैं तो इस तरह के वर्क वाले फैब्रिक की सहायता ले सकती हैं। इस खूबसूरत मिरर वर्क ब्लाउज को डिजाइनर अर्चना जाजू द्वारा डिजाइन की गई है।

HZ Tip : अगर आप आर्म फैट को छुपाना चाहती हैं तो फुल स्लीव्स बनवा सकती हैं। साथ ही इस तरह के नेक लाइन के साथ आप गले में चोकर और कानों में स्टड इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :फ्रंट ब्लाउज के ये ट्रेंडी डिजाइन जो आपके लुक को बना देंगे स्टाइलिश

हॉल्टर नेक ब्लाउज

haulter blouse design

इस खूबसूरत ब्लाउज को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आप साटन का प्लेन फैब्रिक लेकर और उसमें पर्ल डिजाइन वाली लेस लगवाकर भी बनवा सकती हैं। इस तरह का मिलता-जुलता ब्लाउज आपको रेडी मेड भी आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के ब्लाउज के साथ आप स्टड इयररिंग्स को स्टाइल करें। साथ ही बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल को ही चुनें।

अगर आपको ब्लाउज को आकर्षक लुक देने के लिए नेक लाइन के नए डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP