आजकल सभी महिलाएं लेटेस्ट फैशन और ट्रेंड्स की पूरी जानकारी रखना पसंद करती हैं। इसके लिए वे हर तरह की रिसर्च करना पसंद करती हैं। बात अगर बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट निमृत कौर अहलूवालिया की करें तो देखने में वह बेहद प्यारी लगती हैं, लेकिन इनका फैशन सेंस और स्टाइल बेहद यूनिक और सेंसेशनल लगते हैं।
निमृत वैसे तो वेस्टर्न स्टाइल ड्रेस ज्यादातर पहनना पसंद करती हैं, लेकिन इनके ट्रेडिशनल अवतार बेहद कातिलाना दिखाई देते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं निमृत के कुछ स्टाइलिश अवतार जिन्हें आप भी इस फेस्टिव सीजन के लिए कर सकती हैं रिक्रिएट और दिख सकती हैं बेहद स्टाइलिश।
हाई-स्लिट कट लहंगे में निमृत (Nimrit Kaur Ahluwalia Wearing High-Slit Cut Lehenga)
- अगर आप कुछ हटके ट्राई करना चाहती हैं तो कुछ इस तरीके के लहंगे को लोकल डिजाइनर की मदद से कस्टमाइज करवा सकती हैं।
- इस तरह का ऑउटफिट देखने में बेहद यूनिक और ट्रेंडी दिखाई दे रहा है।
- क्योंकि ये एक मॉडर्न डिजाइन है तो आप ज्वेलरी के लिए चोकर और स्टड्स इयररिंग्स को चुन सकती हैं।
- साथ ही हेयर स्टाइल के लिए ओपन हेयर स्टाइल में कर्ल्स हेयर को चुनें।
- ऐसा करने से आपका लुक सबसे अलग और ट्रेंडी दिखाई देने लगेगा।
- इस तरह का लहंगा आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें :मॉडर्न लुक पाने के लिए ट्राई करें स्लिट कट लहंगे के ये डिजाइंस
सिल्क साड़ी में निमृत (Nimrit Kaur Ahluwalia Wearing Silk Saree)
- इस तरीके की साड़ी देखने में बेहद क्लासी और ट्रेंडी लगता है।
- अगर आप सिंपल लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो कुछ इस तरह के ऑउटफिट को चुन सकती हैं।
- हेयर स्टाइल के लिए आप स्लीक बन हेयर स्टाइल को चुनें।
- साथ ही बन हेयर स्टाइल को सजाने के लिए आप लाल रंग के ताजे फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- ऐसी साड़ी आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें :वेडिंग फंक्शन में महिलाएं ट्राई करें साड़ियों की ये डिफरेंट वैरायटी, लगेंगी स्टाइलिश
फ्लोरल लहंगे में निमृत (Nimrit Kaur Ahluwalia Wearing Floral Lehenga)
- इस तरीके का लहंगा देखने में बेहद सोबर और स्टाइलिश दिखाई देता है।
- ऐसा लहंगा आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में मिल जाएगा।
- इस तरह का लहंगा आप किसी की मेहंदी फंक्शन से लेकर फेस्टिव सीजन तक के लिए कभी भी ट्राई कर सकती हैं।
- लुक को कंप्लीट करने के लिए आप नेट के दुपट्टे को ड्रेप क्र सकती हैं।
- ज्वेलरी के लिए केवल हैवी इयररिंग्स को स्टाइल करें ताकि आपका लुक ओवर न लगने लगे।
इसी के साथ अगर आपको छोटी सरदारनी उर्फ निमृत कौर अहलूवालिया के ये ट्रेडिशनल अंदाज पसंद आए हो तो आप कमेंट कर जरूर बताए।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों