गर्मियों में ये 3 फैब्रिक आपको रख सकते हैं कूल, इंडियन और वेस्टर्न ड्रेस के लिए रखें ऑप्शन

अगर आप समर सीजन में वियर करने के लिए एक परफेक्ट आउटफिट की तलाश में हैं तो आप इस आर्टिकल में बताए गए फैब्रिक से बने आउटफिट को गर्मियों में वियर कर सकती हैं।

fabrics for summer season

गर्मियों के सीजन में महिलाएं कपड़े बड़े ही सोच-समझ के पहनती हैं। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि महिलाएं चाहती हैं कि वो समर सीजन में ऐसा आउटफिट पहने जो कंफर्टेबल हो और साथ इस आउटफिट को कैरी करना आसान हो। गर्मियों के सीजन में सबसे ज्यादा पसीना आता है साथ ही धूप की वजह से महिलाएं एक कूल आउटफिट की तलाश में होती हैं। बाजार में गर्मियों में पहनने के लिए कई सारे आउटफिट मिल जाएंगे लेकिन इस दौरान इस आउटफिट के फैब्रिक का खास ध्यान रखना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे फैब्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे बने आउटफिट गर्मियों में पहनने के लिए बेस्ट हैं। वहीं इस फैब्रिक से बने आउटफिट में कूल और स्टाइलिश भी नजर आएंगी।

कॉटन

wear these fabric outfit for summer

गर्मियों के सीजन में कॉटन से बने आउटफिट बेस्ट हैं। इस फैब्रिक से बने कपडें पतले होते हैं और इस फैब्रिक का कपड़ा पसीना सोक लेता हैं। इसी वजह से इस फैब्रिक के बने कपडें समर सीजन के लिए बेस्ट हैं। कॉटन से बने कई सारे आउटफिट आपको आसानी से बाजार में मिल जाएंगे। समर सीजन में आपकॉटन की बनी कुर्ते, साड़ियां और सूट आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं और मिनिमल ज्वेलरी के साथ स्टाइल करके वियर कर सकती हैं।

लिनन

fabrics for summer

लिनन से बने कपड़ों की मांग कॉटन के कपडें से बाद सब से ज्यादा है और इसी वजह से हैं लिनन से बने आउटफिट गर्मियों सीजन में पहनने के बेस्ट ऑप्शन हैं। लिनन का कपड़ा नेचुरल फाइबर से बना होता साथ ही इस कपडें की खासियत ये हैं समर सीजन में इससे बने आउटफिट आपको कूल रखते हैं। लिनन फैब्रिक से बने टॉप, पैंट्स, साड़ी समेत कई सारे आउटफिट आपको आसानी से बाजार में सस्ते दाम में मिल जाएंगे जिन्हें आप कई सारे मौकों पर वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Banarasi Dupatta Designs:सिंपल कुर्ती को खास बनाएंगे ये बनारसी दुपट्टे, देखें तस्‍वीरें

रेयॉन

these fabric best for summer

इस फैब्रिक से बने कपड़े भी समर सीजन में वियर किए जा सकते हैं। इसरेयॉन फैब्रिक में कुछ और फैब्रिक को मिक्स करके बनाया जाता है। जिसकी वजह से ये रेयॉन के फैब्रिक के बने कपड़े गर्मियों के सीजन में बेस्ट हैं। रेयॉन फैब्रिक से बने लाइटवेट ड्रेसेज को समर में पहन सकते हैं और इस फैब्रिक से बने कई सारे आउटफिट आपको आसानी से बाजार में मिल जायेंगे जिन्हें आप सस्ते दाम में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से खरीद सकती हैं।अगर आपको ये जानकारी पसंद आये तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image credit :bunaai, utsavfashion, myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP