अक्सर हम सभी अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैंऔर इसका सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप एक न्यू हेयर कट ले लें। लेकिन जब भी बात हेयरकट की होती है तो यह समझ ही नहीं आता है कि कौन सा कट हम पर सबसे अच्छा लगेगा। सिर्फ ट्रेंड के पीछे भागकर आप वह लुक नहीं पा सकतीं, जिसकी आपको चाहत होती है। हो सकता है कि जो हेयर कट आपकी दोस्त पर अच्छा लग रहा हो, वह आप पर उतना अच्छा ना लगे। यही वजह है कि आप अपने फेस शेप के अनुसार एक परफेक्ट हेयरकट चुनें।
अमूमन हेयर कट में बैंग्स व लेयर्स को काफी पसंद किया जाता है। ये दो ऐसे हेयर कट हैं जो यकीनन काफी अच्छे लगते हैं। लेकिन आप पर कौन सा कट ज्यादा अच्छा लगेगा, यह मुख्य रूप से आपके फेस शेप पर निर्भर करता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि अपने फेस शेप के अनुसार आपको बैंग्स या लेयर्स में से किसे चुनना चाहिए-
राउंड फेस शेप
राउंड फेस के गाल भरे हुए होते हैं और चेहरा छोटा व गोल नजर आता है। ऐसे में हेयर कट करवाते समय आप कोशिश करें कि न्यू कट से आपका चेहरा थोड़ा लंबा व शार्प नजर आए। ऐसे फेस पर कभी भी ब्लंट बैंग्स नहीं करवाने चाहिए। इसकी जगह आप साइड से आने वाले बैंग्स करवाएं, क्योंकि ये आपके चेहरे को थोड़ा स्लिम दिखाते हैं।
वहीं, अगर लेयर्स की बात हों तो आप चिन के नीचे से शुरू होने वाले लंबे लेयर्स करवा सकती हैं। साथ ही साथ, गालों के पास हल्के फ्रेमिंग लेयर्स भी चेहरे को एक शेप देते हैं। कोशिश करें कि आप न्यू हेयर कट लेते समय साइड बैंग्स के साथ फेस फ्रेमिंग लेयर्स करवाएं।
ओवल फेस शेप
ओवल फेस शेप के साथ आप काफी एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। यह ऐसा फेस शेप है, जिस पर कर्टेन बैंग्स से लेकर ब्लंट बैंग्स व व्हिस्पी बैंग्स कुछ भी ट्राई कर सकती हैं।
वहीं, लेयरिंग में भी आपके पास शॉर्ट लेयर से लेकर लॉन्ग लेयर तक किसी भी ऑप्शन की कमी नहीं है।
स्क्वेयर फेस शेप
स्क्वेयर फेस शेप का माथा और जॉ लाइन दोनों चौड़े होते हैं। इसलिए, जब आप हेयर कट लेती हैं तो आपको यह कोशिश करनी चाहिए कि चेहरे के जॉलाइन को थोड़ा सॉफ्ट लुक मिल सके। अगर आप बैंग्स ट्राई कर रही हैं तो ऐसे में साइड या व्हिस्पी बैंग्स करवा सकती हैं। इसके अलावा, आप कर्टेन बैंग्स भी करवा सकती हैं। अगर आप लेयर्स करवाना चाहती हैं तो ऐसे में चिन से नीचे की फेदर लेयर्स करवा सकती हैं। इससे फेस को बैलेंस लुक मिलता है। सबसे अच्छा रहेगा कि आप फेदर लेयर्स के साथ साइड या कर्टन बैंग्स ट्राई करें।
इसे भी पढ़ें -बरसात में चिपचिपे बाल बनेगे सिल्की और चमकदार, निम्बू के साथ मिलाने होंगे ये 2 तेल
हार्ट फेस शेप
हार्ट फेस शेप का फोरहेड थोड़ा चौड़ा होता है। ऐेसे में हेयर कट करवाते हुए आपको अपने माथे को छिपाना और चिन को भरा दिखाना होता है। आप कर्टेन या साइड बैंग्स के जरिए माथे को कवर कर सकती हैं।
कभी भी माइक्रो या बेबी बैंग्स ना करवाएं, क्योंकि इससे माथा और चौड़ा लगेगा। वहीं, लेयर्स करवाते हुए आपको चिन लेंथ या शोल्डर लेंथ ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा, नीचे से वेवी या कर्ली फेस को स्मूद शेप देते हैं।
इसे भी पढ़ें -हेयर कलर के बाद बालों में लगाना चाहिए तेल या नहीं? जानें एक्सपर्ट की राय
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों