क्या होती है हेयर डस्टिंग? जानें इसके फायदे

पिछले कुछ समय से हेयर डस्टिंग काफी चलन में है। लेकिन अभी भी बहुत से लोग इस बारे में नहीं जानते हैं। यह एक खास तरह की टेक्निक है, जो आपके बालों को बहुत लाभ पहुंचाती है। 

 
Does dusting help split ends
Does dusting help split ends

अपने बालों को थिक, शाइनी व हेल्दी बनाए रखने के लिए हम सभी कई तरीके अपनाते हैं। इन्हीं में से एक है हेयर ट्रिमिंग। हेयर ट्रिमिंग के कारण स्प्ल्टि एंड्स से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। लेकिन इसके कारण आपके बाल काफी छोटे भी हो जाते हैं। अगर आप अपनी हेयर लेंथ व थिकनेस को ऐसे ही बनाए रखना चाहती हैं तो ऐसे में हेयर डस्टिंग करना अच्छा विचार हो सकता है। यह एक ऐसा तरीका है, जिसे अपनाकर आप अपने दोमुंहे बालों की समस्या को भी मैनेज कर सकती हैं और इससे आपको अपने बालों की लेंथ के साथ किसी तरह का समझौता भी नहीं करना पड़ेगा।

हेयर डस्टिंग पिछले कुछ समय से काफी चलन में है। अगर आप भी अपने बालों को एक बेहतर तरीके से मैनेज करना चाहती हैं तो ऐसे में हेयर डस्टिंग का सहारा लिया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट आपको बता रही हैं कि हेयर डस्टिंग क्या होती है और इससे आपको क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं-

What is the hair dusting method

हेयर डस्टिंग क्या है?

हेयर डस्टिंग वास्तव में एक हेयर कटिंग टेक्निक होती है, जिसमें हेयर लेंथ के साथ कोई खास बदलाव किए बिना स्प्लिट एंड्स और डैमेज्ड हेयर को हटाया जाता है। जहां नॉर्मल ट्रिमिंग के दौरान दो से तीन इंच बाल काटे जाते हैं, वहीं हेयर डस्टिंग में केवल बालों के सिरे को ट्रिम किया जाता है। जिससे बालों की लेंथ कम नहीं होती है। डस्टिंग शब्द का उपयोग इसलिए किया जाता है, क्योंकि हटाए गए बाल काफी कम होते हैं।

यह भी पढ़ें- Hair Care Tips:बालों को रखना है हेल्दी तो एक्सपर्ट की इन टिप्स को करें फॉलो

Is dusting better than trimming

हेयर डस्टिंग के फायदे

  • अगर आप अपने बालों के लिए हेयर डस्टिंग का ऑप्शन चुनती हैं तो इससे आपको कई सारे फायदे मिल सकते हैं। मसलन-
  • रेग्युलर हेयर कट में जहां आपके काफी सारे बाल यूं ही वेस्ट हो जाते हैं, वहीं हेयर डस्टिंग में आपकी हेयर लेंथ पर असर नहीं पड़ता है।
  • हेयर डस्टिंग करवाने से स्प्ल्टि एंड्स और डैमेज्ड बालों को पहले ही हटा दिया जाता है, जिससे वे बालों के शाफ्ट तक नहीं पहुंचते हैं और इससे बालों के डैमेज या ब्रेकेज की संभावना काफी कम हो जाती है।
  • हेयर डस्टिंग से आपके बाल अधिक हेल्दी नजर आते हैं। यह बालों के फ्रिज और टैंगल्स जैसी प्रोब्लम्स को भी दूर करता है।
  • हेयर डस्टिंग से ओवर ऑल हेयर हेल्थ में सुधार होता है, जिससे आपके बाल अधिक स्मूथ और सॉफ्ट नजर आते हैं।
  • हेयर डस्टिंग वास्तव में स्प्ल्टि एंड्स के लिए अधिक टारगेट अप्रोच मानी जाती है। जिससे आपके बालों की समस्या को आसानी से मैनेज किया जा सकता है।

तो अब आप भी अपने बालों के लिए हेयर डस्टिंग करवाने का मन बना सकती हैं। लेकिन पहले एक बार हेयर स्टाइलिस्ट से कंसल्ट जरूर कर लें।

यह भी पढ़ें- इन 3 इजी हेयर स्टाइल से आप अपने लुक को बना सकती हैं क्लासी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP