करवा चौथ पर सभी महिलाएं सबसे अलग लगने की चाहत रखती हैं। यह एक ऐसा पर्व होता है, जिसमें सभी महिलाओं को 16 श्रृंगार करने का मौका मिलता है। महिलाएं कभी सजने-संवरने का मौका नहीं छोड़ती।
अगर आप इस करवाचौथ पर साड़ी पहनने का प्लान बना रही हैं और आप अपने ब्लाउज का डिजाइन कुछ अलग चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम का है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बैकलेस ब्लाउज डिजाइन के बारे में बताने वाले हैं, यह स्टाइल हर तरह की साड़ी पर बेहद खूबसूरत लगता है।
क्रिस क्रॉस ब्लाउजडिजाइन (Back Criss Cross Blouse Design)
करवाचौथ पर आप क्रिस-क्रॉस ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। मार्केट में कई तरह के क्रिस-क्रॉस ब्लाउज डिजाइन आपको मिल जाएंगे। इसके साथ ही करवाचौथ में अभी समय है तो आप क्रिस-क्रॉस ब्लाउज डिजाइन सिलवा भी सकती हैं।
क्रिस-क्रॉस ब्लाउज डिजाइन में आपको फूल बॉडी क्रिस-क्रॉस और मिड बॉडी क्रिस-क्रॉस ब्लाउज डिजाइन के कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। (यहां से सस्ते में खरीदें करवा चौथ का सामान)
इसे भी पढ़ें-ट्रेंडी लुक के लिए ट्राई करें ब्लाउज के ये खूबसूरत डिजाइन
बैक राउंड शेप ब्लाउज डिजाइन (Back Round Shape Blouse Design)
आप इस करवाचौथ पर बैक राउंड शेप ब्लाउज डिजाइन का चुनाव भी कर सकती हैं। क्योंकि बैक राउंड शेप ब्लाउज डिजाइन आपकी सिंपल साड़ी को भी सुंदर बना देता है। बैक राउंड शेप डिजाइन में आप नीचे की तरफ रिबन या लटकटन स्टाइल को कैरी कर सकती हैं।
इसके सिवा आप फूल बॉडी राउंड शेप ब्लाउज के साथ गर्दन की तरफ रिबन वाले डिजाइन को भी अपनी साड़ी के साथ मैच कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज काफी कंफर्टेबल होते हैं। (मोनोक्रोमैटिक हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन)
इसे भी पढ़ें-इस वेडिंग सीजन कोल्ड शोल्डर ब्लाउज पहनने के लिए इन बॉलीवुड डीवाज से लें इंस्पिरेशन
बैक रिबन स्टाइल ब्लाउज डिजाइन (Back Ribbon Style Blouse Design)
बैक रिबन स्टाइल ब्लाउज डिजाइन पहनने के लिए आपको आपके मोटे या पतले फिगर की चिंता करने की भी जरूरत नहीं है। क्योंकि इस तरह का स्टाइल हर महिला पर अच्छा लगता है।
रिबन स्टाइल डिजाइन

हर तरह की साड़ी पर सुंदर लुक देता है। इसे आप साइड साड़ी पल्लू के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
यह आपके साड़ी लुक को काफी क्लासी भी बनाएगा। इसलिए अगर आप करवा चौथ पर साड़ी पहनने का प्लान बना रही हैं, तो रिबन स्टाइल ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों