Alia Bhatt Blouse Designs: ग्लैम लुक के लिए आलिया भट्ट के इन ब्लाउज डिजाइंस को करें क्रिएट, देखें तस्वीरें

मेट गाला में अपने लुक्स से दिवाना करने वाली आलिया भट्ट को अब हर कोई सोशल मीडिया पर सर्च कर रहा है। कभी उनकी साड़ी डिजाइन को लेकर तो कुछ लोग उनके ब्लाउज डिजाइन को सर्च कर रहे हैं।

alia bhatt inspired blouse designs ideas

आलिया भट्ट हर आउटफिट में सबसे अलग और खूबसूरत नजर आती है। चाहें वो अवॉर्ड शो हो या बिग इवेंट जैसे मेट गाला। मेट गाला में पहनी हुई साड़ी की चर्चा हर तरफ हो रही है। हर कोई उनके लुक्स को लेकर अपनी बातें सोशल मीडिया पर रखता नजर आ रहा है। किसी को उनकी साड़ी डिजाइन पसंद आया है, तो कई उनके हेयर स्टाइल और ज्वेलरी को पसंद कर रहा है। वहीं साड़ी के साथ पहना हुआ ब्लाउज भी बेहद खास है। इससे भी उनका लुक सबसे अलग नजर आ रहा है। ऐसे और भी ब्लाउज डिजाइन है जिसे देखकर आप भी अपने लिए डिजाइन करा सकती हैं। सिंपल हैं लेकिन साड़ी या लहंगे के साथ अच्छे लगते हैं।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन (Alia Bhatt Blouse Designs)

Alia Bhatt Off Shoulder Blouse

अगर आप साड़ी के साथ कुछ स्टाइलिश ब्लाउज को वियर करना चाहती हैं, तो इसके लिए आलिया भट्ट की तरह ऑफ शोल्डर ब्लाउज वियर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज पतले आर्म्स पर अच्छे लगते हैं। साथ ही अगर ये मोटे फैब्रिक में तैयार किए गए हो तो इसमें लुक अच्छा आता है। आप साड़ी के कॉन्ट्रास्ट के हिसाब से भी फैब्रिक लेकर ब्लाउज बना सकती हैं या सेम फैब्रिक से भी इसे तैयार कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज दिखने में फैंसी और स्टाइलिश लगते हैं। साथ ही, इनके साथ हैवी ज्वेलरी भी कैरी की जा सकती है। इस तरह के ब्लाउज को आपको कपड़ा लेकर टेलर से तैयार करवाना पड़ेगा।

आलिया भट्ट का सीक्वेंस वर्क डीप स्वीटहार्ट ब्लाउज (Alia Bhatt Met Gala Saree Blouse)

आलिया भट्ट के मेट गाला लुक के चर्चे काफी हो रहे हैं। हर कोई उनकी पहनी गई साड़ी की तारीफ कर रहा है। लेकिन इस साड़ी के साथ पहना हुआ ब्लाउज भी काफी अट्रैक्टिव रहा। इस ब्लाउज में आगे डीप स्वीटहार्ट डिजाइन को क्रिएट किया गया है। जिसमें सीक्वेंस वर्क किया गया है। वहीं स्लीव्स को थोड़ा फ्लेयर्ड स्टाइल में क्रिएट किया गया है और पीछे एक बो डिजाइन बनाया है। आप भी किसी पार्टी या खास इवेंट के लिए आलिया के इस ब्लाउज डिजाइन को रीक्रिएट कर सकती हैं। इसमें लुक अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें: सदाबहार वी-नेक ब्लाउज को इस तरह करें स्टाइल और दिखें ग्लैमरस

वी नेक ब्लाउज डिजाइन (V Neck Blouse)

V necklin blouse alia bhatt

अगर आप भी कुछ स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो लहंगा या साड़ी के साथ वी नेकलाइन वाले ब्लाउज डिजाइन को क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज फैंसी होते हैं। साथ ही, जब यह आउटफिट के साथ पहनने जाते हैं तो इसमें लुक अच्छा आता है। इस तरह के ब्लाउज को आप रेडीमेड मार्केट से जाकर भी खरीद सकती हैं या चाहें तो टेलर से कपड़ा लेकर तैयार कर सकती हैं। इसकी बैक भी आप सेम डिजाइन की क्रिएट कर सकती हैं।

आलिया भट्ट के हर ब्लाउज डिजाइन अलग होते हैं। इसलिए वो सबसे अलग नजर आती हैं। अगर आपको भी इनके लुक्स पसंद हैं तो उन्हें अपनी पसंद के हिसाब से रीक्रिएट करें और पार्टी में जाने के लिए तैयार होकर लगे बिल्कुल आलिया भट्ट।

इसे भी पढ़ें: Blouse Back Designs: गोल्डन ब्लाउज की बैक नेक लाइन डिजाइंस देखें

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP