किसी अवसर पर जाने से पहले हम सभी के मन में इस बात को लेकर बहुत मंथन चलता रहता है कि ‘हम आखिर पहने क्या?’ कई बार तो हर अवसर के लिए हम शॉपिंग पर भी जाते हैं, मगर साड़ी लवर महिलाओं को ज्यादा दिक्कत नही आती है। वे हर अवसर के लिए साड़ी तैयार रखती हैं। कई बार तो पुरानी साड़ी को नए ब्लाउज के साथ कैरी करके उसे नया लुक भी दे डालती हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं, तो आपकी वॉर्डरोब में 2 से 3 अलग-अलग डिजाइन वाले गोल्डन ब्लाउज जरूर होने चाहिए।
दरअसल, गोल्डन ब्लाउज किसी भी साड़ी के साथ मैच कर जाते हैं और आप बाजार से अपनी पसंद का फैब्रिक लेकर उन्हें अपनी इच्छा अनुसार स्टिच करा सकती हैं। आज हम आपको गोल्डन ब्लाउज की कुछ बैक नेक लाइन डिजाइंस दिखाएंगे, जिन्हें आप भी रीक्रिएट करा सकती हैं।
कटआउट ब्लाउज बैक नेक लाइन
अगर आप कंफर्टेबल महसूस करती हो तो ब्लाउज की बैक पर एक कटआउट डिजाइन बनवा सकती हैं। यह कटआउट जितना डीप होगा उतना अच्छा होगा। आप इस कट आउट को ओवल, चौकोर, त्रिकोण या फिर गोल आकार में बनवा सकती हैं ।
इस तरह के ब्लाउज पैडेड हों तो ज्यादा अच्छा रहता है क्योंकि डीप कट होने के कारण ब्रा पहनने पर उसकी बेल्ट दिख सकती है। इसलिए आप ब्लाउज की अच्छी फिटिंग के लिए उसमें पैड लगवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज की बैक में आप एक ऊपर और एक नीचे बटन लगवा सकती हैं या फिर डोरी स्टाइल भी रखवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Blouse Designs : लहंगे को अट्रैक्टिव लुक देने लिए ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले ब्लाउज करें वियर
साइड डोरी स्टाइल ब्लाउज
ब्लाउज की बैक डिजाइन में डोरी स्टाइल बहुत लंबे समय से फैशन में है और अब इसमें भी आपको बहुत सारे पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। आप इसमें अंगरखा स्टाइल भी करवा सकती हैं। यह फ्रंट नेक लाइन का पार्ट था मगर अब इसे बैक में भी करवाया जा सकता है। आप कटआउट डिजाइन बनवाकर अपने राइट शोल्डर के पास डोरी लगवा सकती हैं। डोरी के साथ आपको लटकन लगवानी है तो ठीक है, नहीं तो आप कपड़े का ही फूल बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज भी पैडेड होते हैं और इसमें आप पफ स्लीव्स बनवा सकती हैं। आप सिल्क या फिर शिफॉन किसी भी तरह की साड़ी के साथ इन्हें पहन सकती हैं। यदि आप भी किसी ब्लाउज में इस तरह की बैक डिजाइन बनवा रही हैं, तो लाइट वेट और सिंपल टेक्सचर वाला ब्रोकेड फैब्रिक चुन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Blouse Designs: वी नेक ब्लाउज के इन डिजाइंस को करें स्टाइल, साड़ी लुक लगेगा सबसे अलग
चुन्नटदार ब्लाउज बैक डिजाइन
ऊपर दिखाई गई तस्वीर मे आप देख कसती हैं है कि सिंपल ब्रोकेड फैब्रिक से ब्लाउज तैयार किया गया है और इसमें शीर फैब्रिक से पफ़ स्लीव्स बनवाई गई हैं। अच्छी फिटिंग पाने के लिए आप इसे स्ट्रेचेबल अंदाज दे सकती हैं और इसे पीछे से चुन्नटदार बनवा सकती हैं। यह डिजाइन दिखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत लगता है और वजन बढ़ने या घटने के हिसाब से आप इसे थोड़ा बहुत एडजस्ट कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आपको एक खूबसूरत बैक डिजाइन मिल जाती है। इस तरह के ब्लाउज को आप किसी विशेष अवसर पर कैरी कर सकती हैं। इसे और भी ज्यादा डिजाइनर अंदाज देने के लिए आप एक खूबसूरत लटकन वाली डोरी इसमें लगवा सकती हैं।
बो स्टाइल ब्लाउज बैक नेकलाइन
बो का फैशन नया नहीं है बल्कि काफी समय से अलग-अलग आउटफिट्स में अलग-अलग अंदाज में देखा जा रहा है। साड़ी के ब्लाउज में भी आप बो लगवा सकती हैं। यह बो आप ब्लाउज की बैक में ऊपर के साइड भी लगवा सकती हैं और नीचे के साइड भी इसे लगवाया जा सकता है। आपको बता दें कि आप छोटा या बड़ा कैसा भी बो ब्लाउज की बैक में लगवा सकती हैं और इससे आपके ब्लाउज को बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश अंदाज मिल जाएगा। आप कितनी भी डीप नेकलाइन के साथ भी बो लगवा सकती हैं। बो आप सेम फैब्रिक से भी बनवा सकती हैं, जिससे आपने ब्लाउज स्टिच करवाया है या फिर आप टेलर से बोलकर थोड़ा डिजाइनर बो भी बनवा सकती हैं। इससे आपका ब्लाउज और भी ज्यादा अच्छा लगेगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों