फेस्टिवल सीजन में एक्ट्रेसेस के ट्रेडिशनल लुक से लें आउटफिट आइडिया, देखें लुक

अगर आप परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो आप एक्ट्रेसेस के इन साड़ी लुक से आउटफिट आइडिया ले सकती हैं और इस तरह की साड़ी में आपका लुक रॉयल नजर आएगा।

actresses inspired outfit idea new look

त्योहारों का सीजन शुरू हो गया हैं और इस मौके पर महिलाएं खूबसूरत नजर आना चाहती हैं। वहीं इस मौके पर परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं और आप साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो एक्ट्रेस के लुक से आइडिया ले सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एक्ट्रेसेस के कुछ साड़ी लुक दिखा रहे हैं जो ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

पस्टेल साड़ी

pastel saree for new look

इस तरह की पस्टेल साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में है और ये साड़ी ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इस साडी में हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क किया है और इस तरह की साड़ी में आपका लुक रॉयल नजर आएगा। वहीं इस तरह की साड़ी को आप एक्ट्रेस आशिका रंगनाथ की तरह हैवी मिरर वर्क वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं।

इस साड़ी के साथ अप मिरर वर्क ज्वेलरी साथ ही झुमके स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी आपको आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर 3000 से 5000 रूपये में मिल जाएँगी।

इसे भी पढ़ें:Chikankari kurti Style: खूबसूरत दिखने के लिए इस ट्विस्ट के साथ स्टाइल करें चिकनकारी कुर्ता

साटन जॉर्जेट साड़ी

Satin Georgette Saree

ट्रेडिशनल लुक के लिए आप इस तरह साटन जॉर्जेट साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं, इस साड़ी को किस तरह स्टाइल करना है इसके लिए आप एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के लुक से आइडिया ले सकती हैं। यह साड़ी साटन जॉर्जेट फैब्रिक में हैं जिसे एक्ट्रेस ने हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल किया हैं। इस तरह की साड़ी आप भी फेस्टिवल सीजन में पहन सकती हैं साथ ही इस साडी के साथ आप फुटवियर में फ्लैट्स और ज्वेलरी में चोकर और नेकलेस वियर कर सकती हैं।

यह साड़ी आपको आप बजार से खरीद सकती हैं साथ ही ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी आपको ये साड़ी 5000 रूपये से कम कीमत में मिल जाएंगी।

रफल साड़ी

Ruffle Saree

अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो अप इस तरह की लाइट कलर वाली रफल साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इस साड़ी को एक्ट्रेस ने अदिति राव ह्य्दारी ने मोती और हरे क्रिस्टल वाले ब्लाउज के साथ वियर किया है। वहीँ इस तरह की साड़ी आप भी फेस्टिवल सीजन के दौरान वियर कर सकती हैं।

इस साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में हील्स या जूती वियर कर सकती हैं। इस साड़ी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2000 से 5000 रूपये से कम कीमत में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Saree Fashion: ऑफिस साड़ी लुक को करें चेंज पहनें डाई वर्क साड़ी, देखें डिजाइंस

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Instagram (aditi rao hydari, shraddha kapoor, Ashika Ranganath)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP