स्टाइलिश और सोबर दिखने के लिए ट्राई करें पेस्टल कलर की साड़ी

गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है और इस मौसम में सटल डिजाइन के साथ-साथ पतले और स्किन फ्रेंडली फैब्रिक से बने कपड़े पहनना हम पसंद करते हैं। 

pastel colour saree latest designs in hindi

साड़ी तो हर मौसम में पहनी जाती है और इसे तरह-तरह से ड्रेप भी किया जाता है ताकि हमारा लुक स्टाइलिश नजर आए। वहीं गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है और इस मौसम में खासकर हम लाइट कलर और सटल डिजाइंस को पहनना ज्यादा पसंद करते हैं।

बात अगर गर्मियों में स्टाइलिश लुक पाने की करें तो पेस्टल कलर को काफी पसंद किया जाता है और देखने में ये काफी क्लासी भी नजर आता है।

अगर आप भी इस गर्मियों के सीजन में अपने साड़ी लुक को आकर्षक बनाना चाहती हैं तो आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाएंगे पेस्टल कलर साड़ी के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे उससे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स ताकि आपका लुक दिखे स्टाइलिश और गर्मियों के लिए रेडी।

शिफॉन साड़ी

chiffon plain saree

बॉर्डर वर्क वाली इस शिफॉन साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप हैवी इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप ओपन वेवी हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :शादी के बाद किसी खास मौके पर ऐसे हो तैयार, मिलेगी खूब तारीफ

बनारसी सिल्क साड़ी

वहीं अगर किसी शादी या फंक्शन के लिए आप साड़ी को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह के बॉर्डर वर्क वाली बनारसी सिल्क साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये के बीच आसानी से मिल से जाएगी।

HZ Tip : अपने ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाने के लिए बालों में बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं और उसे ताजे गजरे की मदद से सजा सकती हैं। इसके अलावा झुमकी इयररिंग्स के साथ लुक को आकर्षक बना सकती हैं।इसे भी पढ़ें :सबकी निगाहें टिक जाएंगी आप पर जब पहनेंगी पूजा हेगड़े की तरह साड़ी

साटन साड़ी

satin floral saree

देखने में साटन साड़ी काफी क्लासी लुक देने में मदद करती है। वहीं इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर प्राझना शेट्टी द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की फ्लोरल प्रिंट पेस्टल कलर साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप मेसी लुक वाला हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। साथ ही लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप गोल्डन कलर के वेस्टर्न स्टाइल इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको पेस्टल कलर साड़ी के कुछ स्टाइलिश डिजाइंस और इनसे जुड़े कुछ खास स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP