Hairstyle Ideas: उलझे बालों में बनाएं 2 मिनट में बनने वाले ये सिंपल हेयर स्टाइल, जानें तरीका

उलझे बालों में हेयर स्टाइल बनाना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। लेकिन आप इसमें सिंपल और आसानी से बनने वाले हेयर स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

hairstyle for messy hair

बालों में हेयर स्टाइल क्रिएट करना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन जब बाल ज्यादा उलझ जाते हैं, तो वो खराब लगने लगते हैं। ऐसे में हम कई बार उन्हें सुलझाते भी नहीं हैं और ऊपर बन बना लेते हैं। अगर आप भी ऐसे करते हैं, तो इस बार न करें। इससे बाल खराब हो जाते हैं। इसके लिए आप सिंपल और आसानी से बनने वाले हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। चलिए आपको बताते हैं 2 मिनट में बनने वाले हेयर स्टाइल।

ब्रेड हेयर स्टाइल करें क्रिएट

Braid hairstyle look

अगर आपको लग रहा है कि बाल ज्यादा उलझ गए हैं, तो इन्हें सही करने के लिए आप ब्रेड हेयर स्टाइल को क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आपको आगे के बालों को कंघी से सही करना है। इसके बाद हल्के हाथों से बालों को सुलझाते हुए इसमें ब्रेड क्रिएट करनी है। अगर आपके बाल कहीं से निकल रहे हैं, तो इसके लिए आप वहां पर फूल लगा सकती हैं। इस तरीके से आपका हेयर स्टाइल 2 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगा।

मेसी बन करें क्रिएट

Messy bun hairstyle look

हर बार आप मेसी बन क्रिएट करने के लिए पार्लर जाती हैं। लेकिन अब आपको पार्लर जानें की जरूरत नहीं है, आपके उलझे बालों में इस तरह के हेयर स्टाइल को आप आसानी से बना सकती हैं। इसके लिए आपको बालों को आगे के कॉम्ब करना है। इसके बाद रबर बैंड की मदद से जूड़ा बनाकर इसे सेट करना है। थोड़े से बाल बाहर निकलने दें ताकि आपका जूड़ा मेसी बन जैसा लगे। इस तरह के आपका मेसी बन हो जाएगा। तैयार। इसे आप किसी भी ड्रेस या साड़ी के साथ बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Hairstyle Ideas: जाना है नाइट पार्टी में तो आउटफिट के साथ बनाएं ये हेयर स्टाइल

पफ हेयर स्टाइल करें क्रिएट

puff hairstyle look

आप अपने बालों को सुलझाना बेहद जरूरी होता है। लेकिन अगर आपके पास समय कम है, तो ऐसे में आप सिंपल पफ ओपन हेयर स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। मेसी हेयर में पफ अच्छे से बन जाता है। साथ ही, बनने के बाद अच्छा लगता है। इसके लिए आपको पफ बनाना है। इसे पिन की मदद से सेट करना है। बचे हुए बालों को ओपन रखना है। इस तरह के आपका हेयर स्टाइल 2 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: ऑफिस में अट्रैक्टिव लुक के लिए इस तरह का हेयर स्टाइल करें ट्राई

इस बार उलझे बालों से परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके साथ आप अच्छे हेयर स्टाइल को क्रिएट कर सकती हैं। इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको कम समय में हेयर स्टाइल बनाने का आइडिया भी मिल जाएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP