WhatsApp पर गलत भेज दिया है मैसेज तो कुछ ही मिनटों में कर पाएंगी आप एडिट

कई बार ऐसा होता है कि चैट करते समय हम व्हाट्सएप पर गलत मैसेज भेज देते हैं। ऐसे में मैसेज को डिलीट करने के बजाय उसे ठीक करने का ऑप्शन भी अब व्हाट्सएप आपको देगा। 

 
what is whatsapp edit feature

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए मैसेज एडिट करने का फीचर लाया है। इसके जरिए यूजर्स अपने भेजे हुए टाइप मैसेज को एडिट कर पाएंगे। आप व्हाट्सएप पर अगर कोई भी मैसेज गलत भेज देते हैं तो इस फीचर का यूज कर पाएंगी। चलिए हम आपको बताते हैं कि आप इस फीचर का यूज कैसे कर पाएंगी।

कब कर पाएंगी मैसेज को एडिट?

whatsapp edit feature

इस नए फीचर की जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ट्वीट करके दी है। मार्क जुकरबर्ग ने फीचर को अनाउंस कर अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि अब व्हाट्सएप मैसेज को एडिट कर पाएंगे। मार्के ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि अब व्हाट्सएप टेक्स मैसेज को 15 मिनट तक एडिट कर सकेंगे। जिस तरह से ट्विटर पर मैसेज एडिट करने पर एडिट हिस्ट्री नजर आ जाती है, उस तरह से व्हाट्सएप पर एडिट हिस्ट्री नजर नहीं आएगी। आपने जिसे भी एडिट मैसेज भेजा है, उस मैसेज में जो एडिट हुआ है वह भी अन्य व्यक्ति को पता नहीं चल पाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने कहा है कि इस फैसले से यूजर्स एक्सपीरियंस बेहतर होगा और उसके पास ऑप्शन होगा कि वह 15 मिनट तक अपने मैसेज को एडिट कर पाएंगे। इस फीचर की मदद से आपको delete for everyone का ऑप्शन सेलेक्ट नहीं करना पड़ेगा।

कैसे कर पाएंगी इस फीचर का यूज?

  • सबसे पहले मैसेज को एडिट करने के लिए आपको मैसेज को प्रेस एंड होल्ड करना होगा।
  • अब आपको एडिट का ऑप्शन नजर आ जाएगा, जहां आप मैसेज को Edit कर पाएंगी हैं। आपका मैसेज जैसे ही एडिट होगा, वहां पर एडिटेड का टैग आ जाएगा। इस प्रकार से आप मैसेज को आसानी से एडिट कर पाएंगी।

व्हाट्सएप ने लॉन्च किए हैं ये सभी फीचर्स

मेटा कंपनी ने व्हाट्सएप में एक और नया फीचर जोड़ा है, जो यूजर्स को पासवर्ड या बायोमेट्रिक का उपयोग करके किसी भी चैट को लॉक करने की अनुमति देता है। यह फीचर बातचीत को लॉक करने के अलावा चैट को एक अलग फोल्डर में स्टोर भी करेगा। इसके साथ ही यह नोटिफिकेशन में नाम और मैसेज को को भी गुप्त रखेगा। लॉक किए गए चैट को केवल पासवर्ड या बायोमेट्रिक के बाद ही देखा जा सकेगा।

इसे जरूर पढ़ें- कहीं आपके फोन के जरिए आप पर नजर तो नहीं रखी जा रही? ऐसे पता करें

तो ये थी व्हाट्सएप से जुड़ी हुई जानकारी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP