बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), पंचायत सचिव,सहायक प्रशिक्षक और टैंक सहायक क्लर्क सहित विभिन्न पदों के लिए 12199 रिक्तियों की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित मोड में BSSC इंटर लेवल परीक्षा 2024 आयोजित करेगा। BSSC इंटर लेवल परीक्षा तिथि 2024 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट http://bssc.bihar.gov.in/ पर जारी की जाएगी। इन पदों पर कुल 27 लाख आवेदन हुए हैं।
BSSC इंटर लेवल परीक्षा कब कराई जाएगी?
BSSC ने आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण यह एग्जाम ऑनलाइन कराया जाएगा। यह परीक्षा सितंबर से दिसंबर के बीच आयोजित कराई जा सकती है। इसके लिए साल 2023 में आवेदन कराए गए थे।
- बीएसएससी इंटर स्तरीय अधिसूचना 2024-19 सितंबर 2023
- ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ तिथि-27 सितंबर 2023
- ऑनलाइन आवेदन पत्र की अंतिम तिथि-11 दिसंबर 2023
- ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि-09 दिसंबर 2023
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि-09 दिसंबर 2023
इसे भी पढ़ें-JSSC Stenographer 2024: स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कब शुरू होगा आवेदन
सिलेक्शन प्रोसेस (BSSC Inter Level Exam-2024)
अभ्यर्थियों का सेलेक्शन प्री लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। प्रीलिम्स एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। ये प्रश्न जनरल स्टडीज, सामान्य विज्ञान, गणित और मानसिक क्षमता से संबंधित होंगे। अगर एग्जाम कई शिफ्ट में आयोजित कराई गई तो नॉर्मलाइजेशन भी लागू हो सकता है।
बिहार एसएससी इंटर लेवल परीक्षा भर्ती में कितनी वैकेंसी
बीएसएससी द्वितीय इंटर स्तरीय भर्ती में कुल 12 हजार 199 वैकेंसी है। इसमें से 12 हजार 199 पदों में से 5503 पद आरक्षित हैं, जबकि 1377 ओबीसी 1201 पद इडब्लूएस, 2083 पद पिछड़ा वर्ग,91 पद एसटी, 1540 पद एससी, 404 पद एसटी वर्ग के लिए रिजर्व हैं।
इसे भी पढ़ें-NEET PG 2024 Result: जल्द जारी होने वाला है NEET PG का रिजल्ट, जानें क्या है नॉर्मलाइजेशन का प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों