SSC MTS एग्जाम डेट आई सामने, जानें कब रिलीज होगा एडमिट कार्ड

SSC MTS और हवलदार परीक्षा 2024 एग्जाम डे की अनाउंसमेंट हो चुकी है। उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल साइट ssc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

 
How to check SSC MTS Admit card

कर्मचारी चयन आयोग ने SSC MTS और हवलदार परीक्षा 2024 भर्ती के लिए होने वाली रिटेन एग्जाम डेट सामने आ चुकी है। यह एग्जाम 30 सितंबर से लेकर 14 नवंबर के बीच आयोजित कराया जाएगा। पहले यह परीक्षा जुलाई अगस्त महीने में आयोजित कराई जानी थी। मल्टी टास्किंग स्टाफ और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में हवलदार के रिक्त पदों के लिए इस बार लाखों छात्रो ने आवेदन किया है। एसएससी एमटीएस का एग्जाम दो सेशन में कराई जाएगी। अगर आप भी इस परीक्षा में बैठने वाले हैं तो चलिए जानते हैं कि SSC MTS और हवलदार एग्जाम का एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा।

SSC MTS और हवलदार एग्जाम करेक्शन डेट

How to download SSC MTS exam admit card

मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार परीक्षा, 2024 आवेदन सुधार विंडो लिंक SSC की आधिकारिक साइट ssc.gov.in पर जाकर 16 अगस्त से लेकर 17 अगस्त के बीच अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। अगर पहले से भरे गए आवेदन पत्र में किसी प्रकार का बदलाव करना हो, तो अभ्यर्थी इसके लिए 'आवेदन पत्र सुधार विंडो' का उपयोग कर सकते हैं।

  • आवेदन पत्र में परिवर्तन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
  • एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर दिख रहे एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को चेक करके उसमें बदलाव करें।
  • करेक्शन होने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।

SSC MTS और हवलदार एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

कैंडिडेट्स SSC MTS और हवलदार एग्जाम का एडमिट कार्ड अपने नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी एमटीएस हवलदार एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक 19 सितंबर को जारी किया जाएगा। वहीं एसएससी एमटीएस हवलदार एप्लीकेशन स्टेटस 11 से 14 सितंबर के बीच आ सकता है।

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एसएससी एमटीएस ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एसएससी एमटीएस हॉल टिकट रीजन वाइज डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम सेंटर पर जाते समय SSC हवलदार एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ अवश्य लेकर जाएं। इन दस्तावेजों के बिना आप एसएससी एमटीएस परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे।

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और जन्म तिथि सलेक्ट करके कैप्चर कोड डालें।
  • अब इसके बाद Search बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपकी स्क्रीन पर एसएससी एमटीएस हॉल टिकट दिख जाएगा।
  • यहां से आप प्रिंट या डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी में कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानें योग्यता और ऐसे करें आवेदन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP