क्या आप 24 घंटे पावर बैंक में लगाकर रखती हैं Cable? नुकसान ऐसे की जेब पर लग सकती है चपत

आज के समय लोगों का आधे से ज्यादा समय मोबाइल फोन में बीतता है। अब ऐसे में इसे चार्ज रखना बहुत जरूरी है। हालांकि 24 घंटे फोन को चार्ज में लगाकर रख पाना मुश्किल होता है। इसके लिए लोग पावर बैंक का इस्तेमाल करते हैं ताकि फोन डिस्चार्ज न हो।
unplug power bank cable benefits note

वर्तमान समय में ऑफिस से लेकर स्कूल, कॉलेज और अन्य कामों के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि हमारा लगभग 17-18 घंटे मोबाइल फोन में बीतता है। सफर में हों या बिजली न हो, पावर बैंक हमारे फोन को चार्ज रखने में अहम भूमिका निभाता है। अब ऐसे में लोग अपने पावर बैंक में 24 घंटे केबल लगाकर रखते हैं ताकि कहीं जाते समय वह उसे भूल न जाए। आमतौर पर लोगों को लगता है कि पावर बैंक में अगर केबल लगी है, तो इससे क्या ही फर्क लगता है। लेकिन आपको बता दें कि यह आदत न सिर्फ आपके पावर बैंक की बैटरी लाइफ को धीरे-धीरे खत्म करती है बल्कि आपकी जेब पर अच्छी खासी चपत लगा सकती है। नीचे जानिए क्या-क्या हो सकते हैं नुकसान-

केबल को हमेशा पावर बैंक में लगाकर रखने से क्या होते हैं नुकसान?

  • बैटरी की लाइफ कम होना- अगर आप अपने पावर बैंक में केबल को लगाकर रखती है, तो बता दें कि इससे इसकी लाइफ में फर्क पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पावर बैंक की बैटरी लिथियम-आयन होती है और इसे हमेशा चार्जिंग साइकिल में रखना या लगातार ऑन रखना इसकी लाइफ को कम करता है। बता दें कि जब केबल लगी रहती है, भले ही कोई डिवाइस कनेक्ट न हो। पावर बैंक की बैटरी पर एक हल्का सा लोड बना रहता है। यह धीरे-धीरे बैटरी की क्षमता को घटाता है, जिससे वह पहले जितनी देर चार्ज नहीं दे पाती और आपको नया पावर बैंक खरीदने की जरूरत पड़ सकती है।
power bank battery degradation
  • बिजली होती है खर्च- हम सभी को लगता है कि अगर पावर बैंक से फोन चार्ज नहीं हो रहा है, तो यह चार्ज रहेगा। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बता दें कि केबल पावर बैंक में लगी होती है तो यह स्टैंडबाई मोड में रहती है और थोड़ी मात्रा में बिजली की खपत करती रहती है। इसे फैंटम लोड या वैम्पायर ड्रॉ कहते हैं।

unplug power bank cable benefits

  • केबल और पोर्ट का खराब होना- लगातार केबल लगा रहने से पावर बैंक के USB पोर्ट और केबल के कनेक्टर पर अनावश्यक दबाव पड़ता है। इससे पोर्ट ढीला हो सकता है या केबल का कनेक्टर टूट सकता है, जिससे आपको नई केबल या पावर बैंक खरीदना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें-Password और Passkey में क्या है अंतर? जानिए कौन सा ऑप्शन आपके ऑनलाइन अकाउंट को रख सकता है सुरक्षित

  • ओवरहीटिंग का खतरा- कुछ पुराने या खराब क्वालिटी वाले पावर बैंकों में लगातार केबल लगी रहने से हल्की ओवरहीटिंग की समस्या भी हो सकती है। खासकर अगर पावर बैंक किसी बंद जगह पर रखा हो। हालांकि यह बहुत आम नहीं है लेकिन सुरक्षित रहना हमेशा बेहतर होता है।

पावर बैंक को लंबे समय तक चलाने के लिए क्या करें?

पावर बैंक को लंबे समय तक चलाने का सबसे अच्छा तरीका है, कि जब आप पावर बैंक का उपयोग न कर रहे हों तो केबल को उससे अलग कर दें।

power banks safety tips

यह एक छोटी सी आदत है जो आपके पावर बैंक की लाइफ को बढ़ाएगी, बिजली बचाएगी और आपको अनावश्यक खर्च से भी बचाएगी। अपने गैजेट्स का ध्यान रखने से वे लंबे समय तक आपका साथ देंगे।

इसे भी पढ़ें-रीस्टार्ट करने के बाद क्या हैंग होने लगता है आपका भी फोन? जान लीजिए ठीक करने का आसान तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP