Power Bank: पावर बैंक एक यूजफुल डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल हम इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की बैटरी चार्ज करने में करते हैं। लेकिन, कई बार लोग खराब होने के बाद भी पावर बैंक का यूज करते रहते हैं। जबकि, यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। बता दें, पावर बैंक खराब होने से पहले खुद ही इशारा करता है, जिसे पहचान कर उसे फेंक देने में ही भलाई है। अगर आपके पावर बैंक में भी कुछ बदलाव नजर आ रहा है और आप उसके कारण नहीं समझ पा रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। यहां कुछ ऐसे संकेत बताए गए हैं जो आपको बताते हैं कि आपका पावर बैंक खतरे का संकेत दे रहा है और आपको इसे तुरंत बाहर कर देना ही बेहतर है।
अगर आपके पावर बैंक सूजन दिखाई दे, तो इसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए। इससे गंभीर खतरा हो सकता है। ऐसी स्थिति में पावर बैंक ब्लॉस्ट हो सकता है। यह न सिर्फ आपके फोन को बल्कि आपके लाइफ के लिए भी खतरा हो सकता है। कोशिश करें कि जल्द से जल्द इसे घर से दूर कर दें।
अगर आपका पावर बैंक इस्तेमाल करते समय बहुत ज्यादा गरम हो जाता है, तो इसे फेंक देने में ही आपकी भलाई है। इससे आग लगने का खतरा हो सकता है। ऐसे में आपको चोट या नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।(फोन से डिलीट हुए फोटो-वीडियो को कैसे करें रिकवर)
अगर आपके पावर बैंक से प्लास्टिक पिघलने या जलने जैसी गंध आ रही है, तो समझ लीजिए नया पावर बैंक खरीदने का समय आ गया है। अजीबोगरीब गंध आने वाले पावर बैंक को तुरंत घर से दूर कर दें। क्योंकि इससे आग लगने का खतरा बरकरार रहेगा।
इसे भी पढ़ें- फोन से डिलीट हुए फोटो-वीडियो को भी कर सकती हैं 1 मिनट में रिकवर, जानिए कैसे?
अगर आपके पावर बैंक से किसी तरह का रिसाव या कुछ लीक हो रहा है, तो यह खराबी के संकेत हैं। आपके लिए यह भी एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है। इस स्थिति में बिजली का झटका या फिर कोई और नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। (प्लेन में फ्लाइड मोड में क्यों रखते हैं फोन)
यह विडियो भी देखें
पावर बैंक पहले की तुलना में अगर काफी स्लो हो गया है और इसका बैकअप परफॉर्मेंस भी खराब हो जाए, तो समझिए इसे बदलने का समय आ गया है।
इसे भी पढ़ें- मोबाइल फोन में मौजूद यह फीचर बताएगा बुखार है या नहीं, जानें कैसे करता है काम
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।