herzindagi
bank account closing tips in hindi

बंद करने जा रही हैं अपना बैंक अकाउंट? तो पहले कर लें ये 5 काम वरना बाद में होगा पछतावा

अक्सर महिलाएं अपना बैंक अकाउंट बंद करने से पहले कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं, जिसके कारण उनका नुकसान हो जाता है। ऐसे में पता होना चाहिए कि बैंक अकाउंट को बंद करने से पहले किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2025-09-10, 16:23 IST

महिलाएं आजकल हर काम बैंक के माध्यम से कर रही हैं। ये अपने पास कैश कम रखती हैं और यूपीआई पेमेंट ज्यादा करती हैं। ऐसे में बैंक में पैसा डालकर एकदम फ्री हो जाती हैं। लेकिन कई बार बहुत सारे बैंक अकाउंट्स होने के चलते महिलाएं कंफ्यूज हो जाती हैं और जल्दी-जल्दी में बैंक अकाउंट बंद करवा देती हैं, जिस कारण उनका नुकसान हो जाता है। ऐसे में बता दें कि इन्हें बंद करवाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। यहां दिए गए लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि बैंक अकाउंट को बंद करने से पहले किन बातों पर ध्यान दें। पढ़ते हैं आगे...

बैंक अकाउंट को बंद करवाने से पहले किन बातों का रखें ख्याल

बैंक अकाउंट को बंद करने से पहले कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना आवश्यक होता है। यहां हम आपको कुछ बातों को लिस्ट के माध्यम से बता रहे हैं, जिनका ध्यान आपको रखना चाहिए-

  • बैंक अकाउंट को बंद करने से पहले महिलाएं अपना अकाउंट स्टेटमेंट चेक करें। यह सुनिश्चित करें कि जो लेन-देन हुए हैं वो सही हैं या नहीं। वहीं, अगर कोई लेन-देन बिना आपकी अनुमति के हुआ है तो इसकी जानकारी पहले बैंक को दें। उसके बाद ही अकाउंट बंद करें। 

bank account (2)

  • महिलाओं को अपना आउटस्टैंडिंग चेक करना चाहिए और ड्राफ्ट क्लियर करना चाहिए। अगर दोनों में से कोई एक भी बाकी है तो बैंक अकाउंट बंद करवाने से पहले उन्हें क्लियर करवाएं और ये भी सुनिश्चित करें कि ये आउटस्टैंडिंग और डिमांड ड्राफ्ट आपके अकाउंट से डेबिट नहीं होंगे।
  • अगर आपने जाने अनजाने में कोई ऑटो-डेबिट और ऑटो-पेमेंट चालू कर रखा है तो उसे भी स्टॉप करें। अगर आप उन्हें बंद नहीं करते हैं तो हो सकता है कि अकाउंट से आगे भी ऑटो-डेबिट या ऑटो-पेमेंट होते रहें। ऐसे में स्टॉप करने के बाद ये भी बैंक से सुनिश्चित करें कि ये आपके अकाउंट से भविष्य में भी डेबिट नहीं होंगे।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें - Facebook से हर महीना कमाना चाहती हैं 20 हजार रुपये तक, तो रील्स डालते हुए इन 5 बातों का ध्यान रखना है जरूरी

  • अपना बैंक अकाउंट बंद करवाने से पहले महिलाओं को अकाउंट से जुड़े क्रेडिट कार्ड और लोन को क्लोज करवाना जरूरी है। ऐसे में इन्हें क्लोज नहीं करवाया तो हो सकता है कि आपको पेनल्टी भरनी पड़े। ऐसे में बैंक से बात करके सुनिश्चित करें कि वे आपके अकाउंट से जुड़े नहीं रहेंगे।

bank account (3)

  • अपने अकाउंट को बंद करने से पहले आप बैलेंस निकालें। ऐसे में अगर अकाउंट में पैसा है तो उसे पहले ही निकाल लें। साथ ही सुनिश्चित करें कि आपके अकाउंट में कोई भी पैसा नहीं बचा है। तभी अकाउंट क्लोज करें वरना आपका नुकसान हो सकता है।

इसे भी पढ़ें - Mahila Rojgar Yojana: इस राज्य की सरकार महिलाओं को रोजगार के लिए हर महीने देगी 10 हजार रुपये, जानें योजना के लिए कैसे करें आवेदन

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

FAQ
बैंक अकाउंट को ऑनलाइन बंद कर सकते हैं?
हां, कई बैंकों में ऑनलाइन बैंक अकाउंट बंद करने की सुविधा उपलब्ध है। हालांकि, कुछ में आपको ऑफलाइन प्रोसेस फॉलो करना होगा।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।