UKSSSC Steno Recruitment 2024: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) की ओर से एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी, पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू कर दी गई है। आपको बता दें, इन पदों पर कुल 257 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। UKSSSC स्टेनो भर्ती के लिए आवेदन कर रहे कैंडिडेट को अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर लेना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2024 तक अपने भरे गए आवेदन पत्र में सुधार करने की भी सुविधा दी जाएगी। वहीं, परीक्षा की तारीख 8 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार फॉर्म भरने से पहले योग्यता और मानदंड के बारे में जरूर जान लें। इसके लिए आप ये आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
इस भर्ती में भाग लेने के लिए कैंडिडेट को 10+2 इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण करने के साथ उन्हें हिंदी या अंग्रेजी स्टेनोग्राफी और टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी पदों पर आवेदन के लिए बैचलर में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
बात उम्र सीमा की करें तो नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु पदानुसार 18/ 21 साल और अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, ऊपरी आयु में उम्मीदवारों को पदानुसार छूट दी जाएगी। विभिन्न पदों पर आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- ग्रेजुएट युवाओं के लिए बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आवेदन शुल्क से लेकर प्रोसेस और योग्यता तक जानें सब कुछ
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- IIM Ahmedabad में पीएचडी दाखिले में हुई रिजर्वेशन की शुरुआत, जानें किसे मिलेगी कितनी छूट?
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 300 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- अकाउंट क्लर्क से लेकर डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर निकली भर्ती, जानें सिलेक्शन और सैलरी से जुड़ी जानकारी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।