Canara Bank Recruitment: ऐसे अभ्यर्थी जो बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। केनरा बैंक की ओर से अप्रेंटिसशिप के लिए 3000 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थी अंतिम तिथि 4 अक्टूबर तक ऑनलाइन माध्यम से केनरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट canarabank.com पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए योग्यता, मानदंड, सैलरी और आवेदन की पूरी प्रोसेस की जानकारी इस आर्टिकल में आगे दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी फॉर्म भरने की संपूर्ण डिटेल्स देखने के लिए पूरी लेख पढ़ सकते हैं।
केनरा बैंक अप्रेंटिस भर्ती 2024 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को योग्य होना जरूरी है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इसके लिए कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से और किसी भी स्ट्रीम में स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। बात उम्रसीमा की करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि अभ्यर्थी का जन्म 1 सितंबर 1996 से पहले और 1 सितंबर 2004 के बाद नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार कुछ छूट दी गई है।
इसे भी पढ़ें- ब्राइट फ्यूचर के लिए कैंडिडेट्स के पास जरुर होने चाहिए ये 7 डिजिटल स्किल्स, आप भी जानें
कैनरा बैंक की ओर से लाई गई भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर जाना है।
इसके होम पेज पर आपको Recruitment सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करना होगा।
इसके बाद अगले पेज पर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करके आपको पंजीकरण करना होगा।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड करें।
फिर, उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
अंत में, भरे हुए एप्लीकेश फॉर्म का पीडीएफ डाउनलोड करके उसका प्रिंट जरूर निकाल लें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- 10वीं पास युवाओं के लिए आईटीबीपी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, चयन प्रक्रिया से लेकर आवेदन तक जानें जरूरी डिटेल्स
इस भर्ती में शामिल होने के लिए सभी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा। वहीं, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं। यानी इन्हें किसी तरह के शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
इसे भी पढ़ें- अच्छी सैलरी के लिए 12वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं जूनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन, जानें भर्ती विवरण और ऐसे करें अप्लाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।