
UP Police Assistant Operator Eligibility: 12वीं पास या ग्रेजुएशन करने के बाद स्टूडेंट्स आमतौर पर सरकारी नौकरी में लग जाते हैं। अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षा कर रहे हैं और पुलिस बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सहायक ऑपरेटर के लिए अधिसूचना जारी की है। इस तहत कुल 44 पद निकाले गए हैं। अगर आप इच्छुक और योग्य हैं, तो इस लेख में हम आपको सहायक ऑपरेटर भर्ती 2025, पात्रता, शुल्क, अंतिम तिथि और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर के जनरल कैटेगरी के 20 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 11 पद और ईडब्ल्यूएस के 4 पद है।

उत्तर प्रदेश पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से भौतिकी और गणित को मुख्य विषयों के रूप में लेकर 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण होना या समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है।
अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो बता दें कि इसके लिए 03 दिसंबर 2025 को अधिसूचना जारी की गई थी। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन विडों भी 03 दिसंबर ओपन कर दी गई थी। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 जनवरी 2026 है।

उत्तर प्रदेश पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार को 500 रुपये देने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को 400 रुपये जमा करना होगा। इसका भुगतान कैंडिडेट्स क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर के परीक्षा पैटर्न में सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान या विज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक क्षमता परीक्षण और मानसिक योग्यता परीक्षण/ बुद्धि परीक्षण/ तार्किक परीक्षण से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
परीक्षा अवधि 150 मिनट होगा। गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- Government Job Option After 12th Pass: 12वीं के बाद महिलाएं किन-किन सरकारी नौकरी की कर सकती हैं तैयारी? यहां जानें
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image credit- Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें