संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र (CCRT) अकाउंट्स ऑफिसर, लोअर डिवीज़न क्लर्क, कॉपी एडिटर और वीडियो एडिटर सहित कई ग्रुप बी और सी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है। इच्छुक उम्मीदवारों को CCRT वेबसाइट (ccrtindia.gov.in) पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप का उपयोग करके आवेदन करना चाहिए, साथ ही सभी प्रासंगिक शैक्षिक दस्तावेजों, अनुभव प्रमाण पत्रों और जाति प्रमाण पत्रों की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ आवेदन करना चाहिए। अधूरे या निर्दिष्ट मानदंडों को पूरा न करने वाले आवेदनों को अस्वीकार कर दिया जाएगा।
इन पदों पर निकली भर्ती
- लेखा अधिकारी (ग्रुप बी)- 4 पद (अनारक्षित-03, ओबीसी-01)
- प्रशासनिक अधिकारी (ग्रुप बी)- 1 पद (अनारक्षित)
- कॉपी एडिटर- 2 पद (1 अंग्रेजी, 1 हिंदी; अनारक्षित-01, ओबीसी-01)
- वीडियो एडिटर- 1 पद (अनिवार्य)
- डॉक्यूमेंटेशन सहायक- 1 पद (अनारक्षित)
- शिल्प प्रशिक्षक और समन्वयक- 2 पद (अनारक्षित-01, ओबीसी-01)
- हिंदी अनुवादक- 1 पद (अनारक्षित)
- लेखा लिपिक- 2 पद (अनारक्षित)
- लोअर डिविजन क्लर्क- 6 पद (अनारक्षित-03, ओबीसी-01, एससी-01, ईडब्ल्यूएस-01)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर- 2 पद (अनारक्षित-01, ओबीसी-01)
इसे भी पढ़ें-IIM Ahmedabad में पीएचडी दाखिले में हुई रिजर्वेशन की शुरुआत, जानें किसे मिलेगी कितनी छूट?
केन्द्र सरकार और डीओपीटी मानदंड
वर्तमान में केन्द्र या राज्य सरकार, स्वायत्त निकायों या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कार्यरत उम्मीदवारों को उचित माध्यम से आवेदन करना होगा। ईमेल के जरिए भेजे गए आवेदन या जिनमें जरूरी दस्तावेज या हस्ताक्षर नहीं होंगे या जो देरी से प्राप्त होंगे, उन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों को नई दिल्ली में CCRT मुख्यालय या इसके किसी भी क्षेत्रीय केंद्र में नियुक्त किया जा सकता है। विकलांग उम्मीदवारों से भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, तथा केन्द्र सरकार और डीओपीटी के मानदंडों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
सीसीआरटी भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, साक्षात्कार इन तीन चरणों में किया जाएगा। एग्जाम और इंटरव्यू के लिए समय और स्थान की सूचना पात्र उम्मीदवारों को सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र की ऑफिशियल साइट www.ccrtindia.gov.in पर दी जाएगी।
सीसीआरटी भर्ती 2024 आवेदन कैसे करें?
- सीसीआरटी भर्ती पदों पर आवेदन करने उम्मीदवार सबसे पहले सीसीआरटी की साइट https://ccrtindia.gov.in/ पर जाएं।
- अब योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, पूर्ण विवरण और दस्तावेजों की प्रतियों के साथ लिफाफे में निदेशक, सीसीआरटी, प्लॉट नंबर 15 ए, सेक्टर -7, द्वारका, नई दिल्ली 110075 को रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 30 दिनों के भीतर स्पीड-पोस्ट / पंजीकृत डाक द्वारा भेज सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-8वीं पास से ग्रेजुएट तक, इस कोर्ट में निकली कई वैकेंसी...जानें कितनी होगी सैलरी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों