क्या आपको लगता है कि अपने महत्वपूर्ण कामों को करने के लिए आपके पास वक्त की कमी पड़ जाती है। आप ही नहीं, आपके जैसी बहुत सी महिलाएं हैं, जो यही सोचती हैं कि अगर उनके पास थोड़ा और वक्त होता तो वो अपना काम बेहतर तरीके से कर सकती हैं, अपने घर को ज्यादा वक्त दे सकती थीं। वक्त बर्बाद होने पर परेशान होना भी महिलाओं के लिए बहुत स्वाभाविक है क्योंकि यही एक ऐसी बेशकीमती चीज है, जो जीवन में लौटकर कभी नहीं आती। यह भी दिलचस्प बात है कि हर किसी के पास 24 घंटे ही होते हैं और उसमें कुछ महिलाएं समय से पहले अपने काम कर लेती हैं तो कुछ हमेशा समय के पीछे भागती रह जाती हैं।
जो महिलाएं अपने टाइम का बेहतर तरीके से मैनेजमेंट कर लेती हैं, घर-परिवार और ऑफिस में उनका प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहता है। समय पर काम पूरे कर लेने की वजह से ऐसी महिलाएं आगे की प्लानिंग करने में कामयाब रहती हैं और इसीलिए वे कभी परेशान या चिड़चिड़ी नहीं दिखतीं। अगर आप अपने टाइम मैनेजमेंट को लेकर परेशान रहती हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं। आइए जानें कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में, जो आपको आसान तरीके से टाइम मैनेज करने में मदद करेंगे और जिन्हें इस्तेमाल करने पर आपको अपने प्रोफेशनल काम कुशल तरीके से पूरे करने में विशेष रूप से मदद मिलेगी-
Clear app आपको अपने काम ऑर्गनाइज करने में मदद करता है। यह काम को कई कैटेगरी में बांट देता है ताकि आप एक बार में एक काम पूरा कर लें। यह आपके आईक्लाउड अकाउंट के साथ सिंक हो जाता है। इसके आपको अपनी टू-डू लिस्ट को लगातार अपडेट करने की जरूरत नहीं पड़ती। अगर आपका कोई अहम काम छूटा रहता है तो यह आपको लगातार रिमांडर और पुश नोटिफिकेशन भेजता रहता है ताकि आपको उस काम को निश्चित समय पर पूरा कर लें।
यह विडियो भी देखें
Workflow एक ऐसा कस्टमाइज्ड app है, जो आपकी कीमती वक्त को जाया नहीं होने देता। इस ऐप में आप यूनीक होमस्क्रीन शॉर्टकट बना सकते हैं, जिससे एक बारे में एक ग्रुप के काम खत्म किए जा सकते हैं। चाहें आपको अगली मीटिंग के लिए गूगल मैप से डायरेक्शन लेने हों या फिर आपको अपना पूरा कैमरा रोल अपने ड्रॉप बॉक्स पर चाहिए हो, आप ऐप्स को कस्टमाइज कर सकती हैं, ताकि जरूरत के अनुसार काम खत्म किए जा सकें।
Read more : इन ऐप्स का करें इस्तेमाल और इंप्रेसिव बनाएं अपनी पर्सनेलिटी
Wunderlist एक ऐसी कोलेबोरेटिव टू डू एपलिस्ट है, जो आपको अपने टीम मेट्स, फ्रेंड्स और फैमिली के साथ कनेक्ट करने में मदद करता है। जब बात काम पूरा करने की होती है तो आप अकेले नहीं रह जाते हैं। Wunderlist आपको अपने गोल्स को ट्रैक करने, पूरा करने और शेयर करने में मदद करता है। इसमें आप अपने टास्क असाइन कर सकती हैं, कमेंट्स ऐड कर सकती हैं और ड्यू डेट्स सेट कर सकती हैं और अपनी टीम के लिए रिमाइंडर लगा सकती हैं। यह ऐप लगभग सभी डिवाइसेस पर काम करता है, इसीलिए आप अपने टीम मेट्स के साथ अच्छी तरह से कोऑर्डिनेट कर सकती हैं।
ट्रेलो एक फ्लेक्सिबल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट वेब एप्लीकेशन है, जो ऑफिस में टीम के साथ काम करने में मदद करता है। ई-मेल और मैसेजेस में ठीक तरह से कम्यूनिकेशन नहीं हो पाने पर आपको कन्फ्यूशन हो सकता है। इससे बचने के लिए ट्रेलो आपके प्रोजेक्ट को विजुअलाइज करता है। इसमें आइडिया से लेकर टीम के गोल तक सबकुछ रीप्रजेंट किया जा सकता है। टीम मेट्स इसमें कमेंट, अटैचमेंट्स, चैकलिस्ट आदि ऐड कर सकते हैं। ट्रेलो की सबसे अच्छी बात यह है कि इस पर पूरा वर्कफ्लो एक नजर में देखा जा सकता है।
गूगल नाओ एक इंटेलिजेंट वॉइस पावर वाला ऐसिस्टेंट है, जो कई तरह की पेचीदा रिक्वेस्ट्स को प्रोसेस करता है और आपके व्यवहार के आधार पर आपको आपके मांगने से पहले वह सूचनाएं देता है, जो आपके काम की हैं। इसमें गूगल का विशाल डाटा काम आता है। गूगल नाओ आपके लिहाज से अहम सूचनाओं को आपके सामने लेकर आता है। स्पोर्ट्स स्कोर से लेकर पास के रेस्टोरेंट और ट्रैफिक कंडिशन तक सबकुछ गूगल नाओ पर देखा जा सकता है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।