herzindagi
 year old woman wants to complete high school on her th birthday main

यह बुजुर्ग महिला अपने 100वें बर्थडे पर पूरी करना चाहती है हाईस्कूल की पढ़ाई

सच कहा जाता है सीखने की कोई उम्र नहीं होती है। तभी तो यह महिला अपने 100वें जन्मदिन पर हाईस्कूल जाने की तमन्ना रखती है।  
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-28, 16:08 IST

सच कहा जाता है सीखने की कोई उम्र नहीं होती है। केवल इच्छाशक्ति होनी चाहिए। क्योंकि पढ़ाई इस दुनिया का सबसे आसान काम तो है। लेकिन इसमें काफी बोरियत होती है इसलिए लोग कोई भी काम करना पसंद करते हैं लेकिन पढ़ाई नहीं। जिसके कारण लोग शर्म को बहाने के तौर पर यूज़ करते हैं। अगर आप भी तीस से चालीस की उम्र में पढ़ाई शुरू करना चाहती हैं लेकिन शर्म के कारण ऐसा करने से झिझकती हैं तो 96 साल की यह महिला आपको इंस्पायर कर सकती है। 

100वें जन्मदिन पर जाना चाहती है यह स्कूल 

मेक्सिको की रहने वाली Guadalupe Palaci की ख़्वाहिश है कि वे अपने 100वें जन्मदिन पर हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी कर ले। फिलहाल ये अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी कर रही हैं और अपने क्लास के होशियार छात्रों में से एक है। 

Read More: अपनी 102 साल की सास के लिए टॉयलेट बनावाने के लिए इस महिला ने बेची 6 बकरियां

सबसे प्यारी स्टूडेंट

 year old woman wants to complete high school on her th birthday inside

यह अपने क्लास की सबसे प्यारी स्टूडेंट हैं। इनका व्यवहार स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ काफी कॉपरेटिव है। इसलिए लोग Palaci को प्यार से ‘Dona Lupita’ कह कर भी बुलाते है। 

इस उम्र में लोगों की चाहत दुनिया घूमने या भगवान का नाम जपने की होती है। लेकिन इनकी चाहत पढ़ाई पूरी करने की है।  इस बारे में बात करते हुए Lupita कहती हैं कि 'आज सबसे बेहतरीन दिन है. मैं अपना बेस्ट देने के लिए तैयार हूं।' दरअसल, बीते सोमवार को Southern State Of Chiapas स्थित High School में उनका पहला दिन था। ज़िंदगी के कई रूप देख चुकी Lupita, सफ़ेद पोलो शर्ट और ब्लैक कलर की स्कर्ट पहन स्कूल यूनिफ़ॉर्म में काफ़ी ख़ुश दिखाई दे रही थी। 

यह विडियो भी देखें

स्कूल में पहले दिन आने पर हर किसी का ध्यान इनकी ही तरफ था। लेकिन फिर भी Palaci नर्वस नहीं हुई और उस दिन से लगातार बिना एबसेंट किए स्कूल जाती हैं। 

Read More: अगर आप पर भी आपका मकान मालिक चलाता है हुक्म तो ना डरें लीगल एक्शन लेने से

ताली मार कर स्टूडेंट्स ने किया था वेलकम

हमारे यहां में इस उम्र में किसी की भी ऐसी ख्वाहिश को पूरा करना अकल्पनीय है। लेकिन मेक्सिको में यह मुमकिन है। जब Palaci स्कूल गई तो Tuxtla Gutierrez के High School Number 2 के छात्रों ने तालियां बजा कर उनका ज़ोरदार स्वागत किया। 

डांस क्लास भी करती हैं ज्वॉयन

 year old woman wants to complete high school on her th birthday inside

Palaci स्कूल जाकर केवल पढ़ने का ही काम नहीं बल्कि हर तरह की एक्टिविटी पूरी करने का काम पूरा कर रही हैं। केमिस्ट्री और मैथ्स के नोट्स लेने के बाद वे डांस क्लास भी ज्वॉयन करती हैं। दरअसल, Lupita का जन्म एक बेहद ग़रीब परिवार में हुआ था, जिस कारण वो बचपन में अपनी पढ़ाई करने के बजाये, खेती का काम कर अपने पेरेंट्स की घर का ख़र्च चलाने में मदद करती थी।

Read More: आपके होंठों का शेप बताएगा कि कैसी होगी आपके पार्टनर की पर्सनालिटी

बनना चाहती हैं शिक्षक

बड़े होने पर इन्होंने मछली बेचने का काम शुरू किया। इन्होंने दो शादियां कीं, जिससे उनके 6 बच्चे हैं। इन्होंने 92 साल की उम्र में पढ़ाई पूरी करने का फैसला किया। इन्होंने चार साल से भी कम समय में अपनी प्राइमरी व मीडिल दोनों स्कूल की पढ़ाई ख़त्म की। जिसके बाद इन्होंने रेग्युलर पब्लिक स्कूल में एडमिशन लिया। दरअसल वहां व्यस्कों के लिए हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी करने का कोई प्रोग्राम नहीं था, इसीलिए उन्होंने रेगुलर पब्लिक स्कूल में एडमिशन लिया। Palaci भविष्य में शिक्षक बन कर बच्चों को पढ़ाना भी चाहती हैं।

तो ऐसी है हमारी Palaci जो अब भी बहुत कुछ करने की इच्छा रखती हैं और समाज में अपना योगदान देना चाहती हैं। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।