
Aajibai chai School For Grandmothers: पढ़ाई-लिखाई या कुछ नया सीखने के लिए कोई उम्र नहीं होती है... इसी बात का उदाहरण समय-समय पर देखने को मिलता रहता है। हालांकि इसके लिए केवल एक बार मौका मिलने की जरूरत होती है। भारत में जहां हर गली-मोहल्ले या शहर में स्कूल हैं, जहां बच्चे जाकर पढ़ाई कर सकें, लेकिन जब बात किसी बुजुर्ग महिला की पढ़ाई-लिखाई की बारी आती है, तो वह इस बात से कतराते हैं कि वह बच्चों के बीच जाकर कैसे पढ़ाई करेंगी, लेकिन आपको बता दें कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक छोटे से गांव फांगणे में एक ऐसी अनोखी पाठशाला है, जहां बच्चों को नहीं बल्कि बुजुर्ग दादियों और नानियों की कक्षा लगती है। इस स्कूल का नाम आजीबाईची शाळा यानी दादियों का स्कूल है। यकीनन अब आपको दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि यह स्कूल किसने और कब खोला? इस लेख में आज हम आपको आजीबाईची शाळा के बारे में बताने जा रहे हैं।

बुजुर्ग महिलाओं के लिए महाराष्ट्र में खुले इस स्कूल का नाम आजीबाईची शाळा है। साल 2012 में शिक्षक योगेंद्र बांगर ने एक बुजुर्ग महिला को यह कहते सुना कि काश वह प्रार्थना के दौरान पवित्र ग्रंथ पढ़ पातीं। इसके बाद अगले कुछ वर्षों में, उन्होंने परिवारों से बात की, समर्थन जुटाया और दादी-नानी को पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। उनमें से कई ने तो पहले कभी स्लेट भी नहीं पकड़ी थी। कुछ तो अपना नाम भी ठीक से नहीं लिख पाती थीं।
इसे भी पढ़ें- दुनिया में लाखों खूबसूरत फूल, फिर क्यों कमल को ही चुना गया National Flower
महिला दिवस 2016 को, एक किसान के बैठक कक्ष में स्कूल खोला गया। वहां पर पढ़ने जाने वाली महिलाओं की यूनिफॉर्म गुलाबी रंग की साड़ियां है। ऐसा इसलिए क्योंकि परंपरा के अनुसार विधवाओं को हरा रंग पहनने की अनुमति नहीं थी।
बता दें कि ये दादी-नानी पढ़ाई करती हैं, त्योहार मनाती हैं, सभाओं में भाग लेती हैं और 2018 में दो दिन के लिए वाई में पिकनिक पर भी गईं, जो कई महिलाओं के लिए एक अलग अनुभव था।

यहां पर आने वाली महिलाएं ‘अ’ से ‘अनार’ तक लिखना सीखती हैं। ABC, कविता, पहाड़े, गणित और पेंटिंग तक सीखती हैं। 70, 80, और यहां तक कि 90 साल की उम्र की महिलाएं पढ़ने आती हैं।
इसे भी पढ़ें- IQ VS EQ: क्लास में आपका बच्चा है टॉपर पर जिंदगी की रेस में पीछे? जानिए सफलता के लिए कौन सी चीज ज्यादा है जरूरी
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Google
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें