herzindagi
reasons to choose australia for study

HZ Educate: आस्ट्रेलिया जाकर पढ़ाई करने पर आपको मिलेंगे ये 4 फायदे

Australia for Study: भारत से विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले बच्चों की संख्या में से एक बड़ी संख्या आस्ट्रेलिया जाना पसंद करती है। आइए जानते हैं आस्ट्रेलिया जाकर पढ़ाई क्यों करनी चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-02, 03:00 IST

Why Australia is Better for Study: ऑस्ट्रेलिया को 'द लैंड डाउन अंडर' कहा जाता है, क्योंकि यह भूमध्यरेखा के दक्षिण में स्थित है। सुंदरता से घिरा हुआ और नौकरी के ढेर सारे ऑप्शन देने वाला यह देश बच्चों की पढ़ाई के टॉप विकल्पों में से एक है। आइए जानते हैं कि आखिर आस्ट्रेलिया जाकर पढ़ाई करने पर स्टूडेंट्स को कौन-कौन से फायदे मिलेंगे। 

आस्ट्रेलिया का पीआर मिलना है आसान

Australia for Study

रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने वाले  करने वाले प्रवासियों पर समय-सीमा बढ़ा दी गई है। पहले प्रवासियों को पीआर देने की संख्या 1,60,000 थी। हालांकि, इस संख्या में अब 35,000 की वृद्धि कर दी गई है। ऐसे में अगर आप ऑस्ट्रेलिया जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपके पास ज्यादा विकल्प हैं। 

इसे भी पढ़ेंः इन टिप्स को अपनाकर चुनें बेस्ट ऑनलाइन कोर्स

पढ़ाई के साथ-साथ काम करने का मिलता है विकल्प

इसी साल टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फेरेल ने कहा कि सरकार ने पोस्ट-स्टडी वर्क (पीएसडब्ल्यू) के लिए कदम उठाए हैं। बहुत सारे कोर्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को ऑस्ट्रेलिया में चार साल तक रहने और काम करने का मौका मिलेगा।

इस विकल्प से स्टूडेंट्स अपनी फीस और वर्क एक्सपीरियंस को बढ़ा पाएंगे। पढ़ाई के बाद इस ऑप्शन की मदद से उन्हें नौकरी ढूंढने में परेशानी नहीं आएगी। साथ ही पर भी अच्छा मिलेगा। 

भारतीय बिना नौकरी पाए भी ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं आप 

भारतीय स्किल इंडिपेंडेंट वीजा सबक्लास 189 के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो आवेदकों को नौकरी की पेशकश के बिना ऑस्ट्रेलिया जाने की अनुमति देने वाली योजना है। आपको वीजा फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरने होंगे और कुछ सवालों के जवाब देने होंगे। आपके आवेदन का मूल्यांकन आपके कार्य अनुभव, कौशल, शिक्षा, उम्र और अंग्रेजी भाषा में दक्षता के आधार पर किया जाएगा। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने मिलकर किए हैं कोर्स डिजाइन

यह विडियो भी देखें

What are the benefits of studying in Australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें कहा गया है कि दोनों देश छात्रों की शैक्षिक योग्यता को पारस्परिक रूप से मान्यता देंगे। इसलिए, यदि किसी छात्र ने भारत में किसी ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय की शाखा में अध्ययन किया है, तो वे अपनी डिग्री प्राप्त करने के बाद ऑस्ट्रेलिया में नौकरी सुरक्षित कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः IIT से फ्री में करें ये कोर्स, विदेश जाने में भी मिलेगी मदद

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

Photo Credit: Freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।