IIT Free Online Courses: भारत में पढ़ाई-लिखाई के अवसरों में बिल्कुल भी कमी नहीं है। आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े संस्थानों द्वारा भी मुफ्त में शिक्षा करवाई जाती है। जी हां, बहुत से लोगों को लगता है कि भारत बड़े-बड़े संस्थानों में मुफ्त में बढ़ने की सुविधा नहीं होती है, दो गलत है। इस आर्टिकल में जानें कि आप आईआईटी से मुफ्त में पढ़ाई कैसे कर सकते हैं।
मशीन लर्निंग इंट्रोडक्शन का कोर्स- आईआईटी खड़गपुर
अगर आप मशीन लर्निंग से जुड़े विषयों की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप आईआईटी खड़गपुर द्वारा ऑफर किए जा रहा कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स के दौरान एल्गोरिदम, लॉजिस्टिक, बायेसियन और डीप लर्निंग के बारे में सिखाया जाएगा।
इंट्रोडक्शन ऑफ पॉलीमर फिजिक्स कोर्स- आईआईटी गुवाहाटी
पॉलिमर फिजिक्स से जुड़े विभिन्न मॉडल और थर्मोडायनामिक्स विषयों को समझने के लिए आप आईआईटी गुवाहाटी द्वारा ऑफर किया जा रहा कोर्स कर सकते हैं।
डीप लर्निंग कोर्स - आईआईटी रोपड़
इस पाठ्यक्रम में फीडफॉरवर्ड न्यूरल नेटवर्क, कनवेशनल न्यूरल नेटवर्क, न्यूरल नेटवर्क जैसे विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है। अगर आप डीप लर्निंग से जुड़े स्किल्स सीखना चाहते हैं तो आईआईटी रोपड़ जा सकते हैं। (Ielts की तैयारी के लिए इन टिप्स की जरूर लें मदद)
विमान डिज़ाइन कासे जुड़ा कोर्स - आईआईटी बॉम्बे
यह पाठ्यक्रम छात्रों को विमान के वैचारिक डिजाइन में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में बताता है। एयरक्राफ्ट से जुड़े विषयों में रुचि रखने वाले लोग और करियर बनाने वाले लोगों के लिए आईआईटी बॉम्बे द्वारा ऑफर किया जा रहा यह कोर्स अच्छा विकल्प है।
IIT से फ्री में कोर्स करने पर विदेश जाने में कैसे मदद मिलेगी
अगर आप किसी और क्षेत्र से हैं और फिर भी IIT से फ्री में कोर्स करते हैं, तो आपको अच्छा फायदा मिल सकता है। दरअसल बहुत बार हमें दूसरों से अलग बनने के लिए कुछ नया सीखना होता है। अगर आप विदेश जाना चाहते हैं, तो भी आपको एक स्ट्रोग पोर्टफोलियो बनेगा।
इसे भी पढ़ेंःIIM से चाहते हैं पढ़ना तो इस ट्रिक से करें CAT की तैयारी
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों