Punjab and Sind Bank Recruitment 2025: पंजाब एंड सिंध बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। बैंक की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, यह भर्ती कुल 110 पदों को भरने के लिए निकाली गई है। बात इन पदों पर आवेदन की तिथि की करें तो इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 07 फरवरी, 2025 से शुरू हो चुका है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से 28 फरवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर विजिट करना होगा। इसी क्रम में आइए इस वैकेंसी से संबंधित अन्य डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं।
पंजाब एंड सिंध बैंक की इस भर्ती से जुड़ीअहम तिथियां(Punjab and Sind Bank Recruitment 2025 Important Dates)
- पंजाब एंड सिंध बैंक लोकल ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 07 फरवरी, 2025
- पंजाब एंड सिंध बैंक लोकल ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट- 28 फरवरी, 2025
- पंजाब एंड सिंध बैंक लोकल ऑफिसर भर्ती फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख- 28 फरवरी, 2025
पंजाब एंड सिंध बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, रिक्तियों की संख्या प्रोविजनल है और बैंक की आवश्यकता के अनुसार इसमें बदलाव हो सकती है। इसके अलावा, एक उम्मीदवार एक राज्य के लिए अप्लाई करने के बाद किसी अन्य प्रदेश के लिए आवेदन नहीं अप्लाई कर पाएंगे। साथ ही, इसके लिए एक्स सर्विसमैन के लिए कोई आरक्षण मान्यनहीं होगा।
इसे भी पढ़ें-NEET UG 2025 Registration Fees: नीट यूजी आवेदन के लिए कितनी देनी होगी फीस? यहां जानें फी-स्ट्रक्चर
आयु सीमा और फीस (Punjab and Sind Bank Recruitment 2025 Age Limitation and Application Fees)
पंजाब एंड सिंध बैंक के लोकल ऑफिसर भर्ती के अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 30 साल तक होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयुसीमा में नियमानुसार कुछ छूट दी जाएगी। इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स को 850 रुपये और शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को एप्लिकेश फॉर्म भरने के लिए मात्र 100 रुपये देने होंगे।
इसे भी पढ़ें-Forbes ने शेयर की 2025 में यूथ के लिए टॉप 5 सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब्स की लिस्ट, क्या आपने देखी?
पंजाब एंड सिंध बैंक के लोकल ऑफिसर पद के लिए चयन प्रक्रिया (Punjab and Sind Bank Recruitment 2025 Selection Process)
पंजाब एंड सिंध बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पंजाब एंड सिंध बैंक की एलबीओ पदों पर उम्मीदवारों का चयन कई प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद होगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग टेस्ट, साक्षात्कार आदि देने के बाद फाइनल मेरिट सूची में जगह बनानी होगी। तभी आप इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-पंजाब नेशनल बैंक में निकली भर्ती, यहां देखें आवेदन शुल्क समेत अन्य डिटेल्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों