PNB Internal Ombudsman Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं या फिर आप नौकरी से रिटायर्ड हैं, तो आप पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी पा सकते हैं। इसके लिए आपको पीएनबी द्वारा निकाले गई भर्ती के अनुरूप योग्यता और उम्र सीमा होनी जरूरी है। बता दें कि इच्छुक अभ्यर्थी 22 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। पीएनबी ने इंटरनल ओंबड्समैन के दो पद पर भर्ती निकाली है। अगर आप इन पद पर आवेदन करना चाहते हैं, तो बैंक की ऑफिशियल साइट pnbindia.in पर जाएं। इस लेख में हम आपको इस भर्ती से जुड़ी डिटेल्स जैसे आवेदन शुल्क, सिलेक्शन प्रोसेस और सैलरी आदि के बारे में बताने जा रहे हैं।
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह भर्ती तीन वर्षों की निश्चित समय सीमा के लिए की जा रही है। समय पूरा होने के बाद वह बैंक में दोबारा नियुक्ति या कार्यकाल के विस्तार के लिए पात्र नहीं होगा। कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने के बाद नियुक्त व्यक्ति की सेवा स्वयं ही खत्म हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें- CUET 2025 Registration: किस तारीख तक कर सकते हैं सीयूईटी पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन?
पंजाब नेशनल बैंक के तहत निकाले गए आंतरिक लोकपाल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का पीएनबी या किसी अन्य नेशनल बैंक, पूर्व ओबीसी, पूर्ववर्ती यूएनआई (UNI) और संबंधित पार्टियों से रिटायर्ड होना जरूरी है। साथ ही कैंडिडेट्स की उम्र 65 वर्ष निर्धारित की गई है।
पंजाब नेशनल बैंक के तहत निकाली गई इस भर्ती में आवेदक को किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। इस पद भर्ती व्यक्तिगत बातचीत या इंटरव्यू के आधार पर होगी। बता दें, कि आवेदन शुल्क 2000 रुपये हैं, जो वापस नहीं होगी।
यह विडियो भी देखें
चयनित उम्मीदवारों को पूरे साल में 12 छुट्टियां मिलेंगी, जिसमें एक बार में अधिकतम 4 दिन की लगातार छुट्टी दी जा सकती हैं। साथ ही इस साल की छुट्टी को अगले साल के लिए ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- NEET UG Registration 2025: इस तारीख से कैंडिडेट्स कर सकते हैं नीट यूजी के लिए आवेदन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।