herzindagi
image

BOI Recruitment 2025: बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर पद पर निकली भर्ती, आवेदन शुल्क मात्र 175 रुपये; यहां जानें वैकेंसी से जुड़ी भर्ती

Bank of India SO Eligibility Criteria 2025: बैंक ऑफ इंडिया ने मैनेजर, सीनियर मैनेजर, चीफ मैनेजर जैसे ऑफिसर लेवल पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, तो नीचे लेख में जानिए कैसे करें आवेदन-
Editorial
Updated:- 2025-11-24, 18:05 IST

Bank of India Recruitment 2025: अगर आप सरकारी या प्राइवेट बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर, सीनियर मैनेजर, चीफ मैनेजर जैसे ऑफिसर लेवल के कुल 115 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 17 नवंबर से ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.bank.in पर शुरू कर दी गई है। इस लेख में आज हम आपको बैंक ऑफ इंडिया में निकाली गई भर्ती के लिए जरूरी डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

बीओआई पदों के लिए जरूरी योग्यता

boi 2025 vacancy registration process

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बी.ई/बीटेक कंप्यूटर साइंस/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन या एमसीए/एमएससी/कंप्यूटर साइंस/आईटी डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही Oracle सर्टिफिकेट और सर्टिफाइड प्रोफेशनल सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- Government Job Option After 12th Pass: 12वीं के बाद महिलाएं किन-किन सरकारी नौकरी की कर सकती हैं तैयारी? यहां जानें


बीओआई के कुल कितने पदों पर निकाली गई भर्ती?

पोस्ट नाम कुल पद जनरल अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग ईडब्ल्यूएस
मुख्य प्रबंधक 15 7 2 1 4 1
वरिष्ठ प्रबंधक 54 23 8 4 14 5
प्रबंधक 44 19 6 3 10 4

विधि अधिकारी

2 1 0 0 1 0

कुल

115 50 16 8 29 10

आयु सीमा

इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स की इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवार को 175 रुपये जमा करने होंगे। वहीं सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 850 रुपये देने होंगे। इसका भुगतान कैंडिडेट्स डेबिट, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

कैसे करें इन पदों के लिए आवेदन?

Bank of India Specialist Officer Vacancy registration process

  • बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निकाले पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://bankofindia.bank.in/ पर जाएं।
  • इसके बाद नीचे स्क्रॉल कर महत्वपूर्ण लिंक मिलेगा।
  • इस पर क्लिक कर करियर सेक्शन में जाएं।
  • अब आपके सामने https://bankofindia.co.in/career पर जाएं।
  • अब यहां आपको स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) 2025 भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • अगर आप नए हैं, तो अपनी जानकारी के लिए रजिस्टर करें। अगर आपका अकाउंट पहले लॉग इन नहीं हुआ है।
  • इसके बाद यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • आखिर में आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म का प्रिंट आउट लें।

इसे भी पढ़ें- UP Home Guard Bharti 2025: उत्तर प्रदेश होमगार्ड के 41 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, महिलाओं को मिलेगा 20% आरक्षण; यहां जानें योग्यता और जरूरी डिटेल्स

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।