Paid Internships for Students: आजकल पढ़ाई का खर्च बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ज्यादा खर्च की ही वजह से बहुत से स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई जारी रखने में परेशानी होती है। हालांकि, आप पढ़ाई के दौरान ही कुछ इंटर्नशिप कर हजारों रुपये कमा सकते हैं। आइए जानते हैं इन इंटर्नशिप के बारे में।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में आप हर साल समर प्लेसमेंट के लिए आवेदन दे सकते हैं। प्रबंधन, सांख्यिकी, कानून, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, बैंकिंग की शिक्षा कर रहे छात्रों के लिए आरबीआई इंटर्नशिप का फॉर्म लेकर आता है। इस इंटर्नशिप के दौरान स्टूडेंट्स को 20 हजार रुपये की रकम दी जाती है। इससे जुड़ी विस्तारीत जानकारी आप आरबीआई की वेबसाइट पर ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः एक्सपर्ट से जानें स्टूडेंट्स कैसे कर सकते हैं स्मार्ट सेविंग
अगर आप जर्नलिज्म की पढ़ाई कर रहे हैं या लिखना और बोलना अच्छा लगता है तो मीडिया में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए सीधा एडीटर को मेल कर सकते हैं या लिंक्डइन जैसे प्लेटफॉर्म पर मौजूद मीडिया इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। मीडिया हाउस 5 से 10 हजार रुपये तक का स्टाइपेंड ऑफर करते हैं।
इंटर्नशिप की जानकारी के लिए आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद लेना होगी। लिंक्डइन और इंटर्नशाला जैसे प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी इंटर्नशिप की सारी जानकारी दी गई होती है। इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने लिए आपको मेल आईडी पर कवर लेटर के साथ मेल करना होगा। इसके अलावा आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी अप्लाई करने का विकल्प मिल जाएगा।
ऐसा जरूरी नहीं है कि सारी इंटर्नशिप के दौरान आपके स्टाइपेंड मिले। हालांकि, अनपेड इंटर्नशिप कर आप वर्क एक्सपीरियंस प्राप्त कर सकते हैं। (स्किल्स और पैसों दोनों के लिए है बेस्ट हैं ये इंटर्नशिप)
इसे भी पढ़ेंः सिर्फ स्टूडेंट्स को मुफ्त में मिलती है ये सुविधाएं, आप भी उठाएं लाभ
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।