इंटर्नशिप कर हजारों रुपये कमा सकते हैं स्टूडेंट्स, पढ़ें डिटेल्स

Paid Internships for Students: पढ़ाई के दौरान बच्चे इंटर्नशिप कर कमाई भी कर सकते हैं। इस आर्टिकल में जानें इन इंटर्नशिप्स के बारे में। 

 
paid internships for students in india

Paid Internships for Students:आजकल पढ़ाई का खर्च बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ज्यादा खर्च की ही वजह से बहुत से स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई जारी रखने में परेशानी होती है। हालांकि, आप पढ़ाई के दौरान ही कुछ इंटर्नशिप कर हजारों रुपये कमा सकते हैं। आइए जानते हैं इन इंटर्नशिप के बारे में।

RBI में करें इंटर्नशिप (RBI Internship Details)

internships for students

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में आप हर साल समर प्लेसमेंट के लिए आवेदन दे सकते हैं। प्रबंधन, सांख्यिकी, कानून, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, बैंकिंग की शिक्षा कर रहे छात्रों के लिए आरबीआई इंटर्नशिप का फॉर्म लेकर आता है। इस इंटर्नशिप के दौरान स्टूडेंट्स को 20 हजार रुपये की रकम दी जाती है। इससे जुड़ी विस्तारीत जानकारी आप आरबीआई की वेबसाइट पर ले सकते हैं।

मीडिया में कैसे करें इंटर्नशिप

अगर आप जर्नलिज्म की पढ़ाई कर रहे हैं या लिखना और बोलना अच्छा लगता है तो मीडिया में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए सीधा एडीटर को मेल कर सकते हैं या लिंक्डइन जैसे प्लेटफॉर्म पर मौजूद मीडिया इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। मीडिया हाउस 5 से 10 हजार रुपये तक का स्टाइपेंड ऑफर करते हैं।

कहां से लें इंटर्नशिप की जानकारी (How to Apply for Internship)

How to Apply for Internship

इंटर्नशिप की जानकारी के लिए आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद लेना होगी। लिंक्डइन और इंटर्नशाला जैसे प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी इंटर्नशिप की सारी जानकारी दी गई होती है। इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने लिए आपको मेल आईडी पर कवर लेटर के साथ मेल करना होगा। इसके अलावा आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी अप्लाई करने का विकल्प मिल जाएगा।

हर इंटर्नशिप में मिलता है स्टाइपेंड?

ऐसा जरूरी नहीं है कि सारी इंटर्नशिप के दौरान आपके स्टाइपेंड मिले। हालांकि, अनपेड इंटर्नशिप कर आप वर्क एक्सपीरियंस प्राप्त कर सकते हैं। (स्किल्स और पैसों दोनों के लिए है बेस्ट हैं ये इंटर्नशिप)

इसे भी पढ़ेंःसिर्फ स्टूडेंट्स को मुफ्त में मिलती है ये सुविधाएं, आप भी उठाएं लाभ

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP