Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    एक्सपर्ट से जानें स्टूडेंट्स कैसे कर सकते हैं स्मार्ट सेविंग

    स्टूडेंट्स अपने पैसे बचाने के लिए कई सारे टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। इससे आपकी सेविंग्स आसानी से हो पाएगी और आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा। 
    author-profile
    Updated at - 2023-02-05,10:05 IST
    Next
    Article
    ways for students to save money in hindi

    स्टूडेंट लाइफ में अक्सर पॉकेट मनी की मदद से ही सारे खर्चे पूरे करने होते हैं। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स की पॉकेट मनी काफी कम है या फिर मिलती ही नहीं, उनको जरूरत के समय पैसों की कमी हो जाती है।

    ऐसे में आज हम आप स्टूडेंट्स को ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से पॉकेट मनी कई गुना तक सेव की जा सकती है। तो चलिए फाइनेंस एक्सपर्ट आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल के ब्रांच हेड राहुल श्रीवास्तव से जानते हैं कि स्टूडेंट्स अपने पैसे कैसे बचा सकते हैं। 

    हर माह बजट बनाएं 

    expert tips on students money saving

    अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो बजट बनाने पर आपको ध्यान देना चाहिए। फाइनेंस एक्सपर्ट राहुल श्रीवास्तव के अनुसार 'किसी भी स्टूडेंट्स को हमेशा हर महीने होने वाले खर्चों का बजट बनाना चाहिए। बजट तैयार होने के बाद उसका रिव्यू करना बहुत जरूरी है।

    ऐसा करने से कई बार फिजूल खर्चे निकल आते हैं।(Savings Plan: क्या आप भी नहीं कर पाते पैसों की बचत? तो ये तरीके आजमाएं) जिन्हें कम करने से कुछ रुपए बचाए जा सकते हैं।' अगर आप अपनी सेविंग्स ऐसे करना शुरू करेंगी तो इन सेविंग के पैसों से अपने दूसरे जरूरी काम भी पूरे कर पाएंगी। 

    बैंक अकाउंट खोलें

    points to save money for students

    आपको अपना बैंक अकाउंट जरूर खोल लेना चाहिए। ऐसे कई बैंक हैं जहां खास तौर पर स्कूल-कॉलेज जाने वालों के लिए अलग से सेविंग्स अकाउंट की व्यवस्था है। इससे आप अपने कुछ पैसों को सेव करने के लिए बैंक अकाउंट में डाल सकती हैं और आपके पैसे अधिक खर्च नहीं होंगे। इसके अलावा गुल्लक में पैसे रखने के बजाय आप उसे किसी बैंक के रेकरिंग डिपॉजिट में डाल सकती हैं। 

    इसे जरूर पढ़ें- Saving Tips: सैलरी हाथ में आए उससे पहले ही अपनाएं ये टिप्स, कभी नहीं होगी पैसों की किल्लत

    खर्च करने की आदत को कम करें 

    अगर आप हॉस्टल या फिर पढ़ाई के लिए बाहर रहती हैं तो आपको अपने खर्चों को कम करने पर जोर देना चाहिए। फाइनेंस एक्सपर्ट राहुल के अनुसार अपनी सारी पॉकेट मनी खर्च करने के बजाय आपको उसमें से कुछ पैसे बचाकर अपने लिए एक फंड तैयार करना चाहिए हैं। (पैसों की बचत के लिए अपनाएं यह छोटी-छोटी ट्रिक्स)अगर आप शुरू से पैसे बचाने की आदत डाल लेंगी तो आगे चलकर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी।

    महीने की शुरुआत में सेविंग है जरूरी

    अक्सर महीने की शुरुआत में घर से मिलने वाले पैसों का एक बड़ा हिस्सा स्टूडेंट्स खर्च कर देते हैं लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर आपको घर से पैसे माह की शुरुआत में ही मिलते हैं तो आपको पैसे सेव करने पर ध्यान देना चाहिए। इससे आपके पैसे बचने की संभावना अधिक होती है। 

    इसे जरूर पढ़ें- शॉपिंग की यह 4 आदतें बिगाड़ देंगी पूरा बजट

    आप इन टिप्स को फॉलो करके पैसे बचा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

     

    image credit- freepik  

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi