आज के समय में एक अच्छी और मनचाही नौकरी ढूंढना किसी जंग को जीतने से कम नहीं है। जो लोग इन दिनों नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए नौकरी ढूंढना ही खुद एक फुल-टाइम जॉब बन गया है। पूरा दिन जॉब पोर्टल्स स्क्रॉल करो और जो जॉब सही लग रही हो, वहां पर रिज्यूमे भेजो और फिर वहां से जवाब आने का इंतजार करते रहो। अक्सर यह पूरा प्रोसेस काफी थका देने वाला होता है। हो सकता है कि आजकल आप भी इसी जद्दोजहद में जुटी हों। जब बात अच्छी जॉब को सर्च करने की हो तो LinkedIn एक अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकता है। बस आपको इसे स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए।
जी हां, LinkedIn पर अब जॉब सीकर्स से लेकर बिग ब्रांड्स सब मौजूद हैं, लेकिन फिर भी आपको एक अच्छी जॉब नहीं मिल पा रही है। दरअसल, आपने अपना प्रोफाइल तो बनाया है और आप उम्मीद कर रही हैं कि उससे आपको एक जॉब मिल जाएगी, जबकि ऐसा नहीं है। LinkedIn पर आपकी प्रोफाइल कैसी है, आपकी एक्टिविटी से लेकर पोस्ट्स व कीवर्ड्स तक सबकुछ काफी मायने रखता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको LinkedIn से जुड़े कुछ ऐसे ही अमेजिंग हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप भी एक अच्छी जॉब पा सकती हैं-
प्रोफाइल को सही तरह से करें ऑप्टिमाइज़
लिंक्डइन में सिर्फ प्रोफाइन बनाना ही काफी नहीं है, बल्कि आपको उसे सही तरह से ऑप्टिमाइज भी करना चाहिए। इससे अच्छी जॉब मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। ध्यान रखें कि आपका प्रोफाइल वास्तव में आपका डिजिटल रिज्यूमे है। अगर वह दमदार होगा तो रिक्रूटर्स का ध्यान आप पर जरूर जाएगा। अपने प्रोफाइल को और भी बेहतर बनाने के लिए एक प्रोफेशनल और साफ़ फोटो लगाएं। साथ ही, एक स्ट्रान्ग हेडलाइन आपकी क्वालिटीज के बारे में बताने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, खुद के बारे में लिखें कि आप कौन हैं, क्या कर सकते हैं, और किस तरह के रोल में इंटरेस्ट रखते हैं।
कीवर्ड पर करें फोकस
जब भी आप लिंक्डइन पर अपना प्रोफाइल बनाते हैं तो ऐसे में आपको कीवर्ड पर खासतौर से फोकस करना चाहिए। जब कीवर्ड सही होते हैं तो आपकी प्रोफाइल के सर्च में आने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। कोशिश करें कि आप अपने टाइटल, स्किल्स और एक्सपीरियंस में इंडस्ट्री-स्पेसिफिक शब्दों का इस्तेमाल करें। इसका फायदा यह होता है कि रिक्रूटर्स लिंक्डइन पर कीवर्ड से सर्च करते हैं तो ऐसे में सही कीवर्ड की मदद से आप ज्यादा सर्च में आएंगे और इससे आपको अच्छी जॉब मिल सकती है।
रहें एक्टिव
लिंक्डइन पर सिर्फ प्रोफाइल बनाना ही काफी नहीं होता है, बल्कि आपका उस पर एक्टिव रहना भी उतना ही जरूरी है। इसके लिए आप दूसरों की पोस्ट पर कमेंट करें। साथ ही, अपने काम से जुड़े अपडेट्स भी शेयर करते रहें। अगर आप कुछ नया सीख रहे हैं तो काम से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर लिंक्डइन पर शेयर करें। जब आप एक्टिव रहते हैं तो आपको कंपनियों द्वारा ज्यादा नोटिस किया जाता है। साथ ही, इससे आपकी विश्वसनीयता भी बढ़ती है।
इसे भी पढ़ें: Career Options After 12th: JEE-Btech ही नहीं, 12वीं के बाद ये 5 कोर्स भी दिला सकते हैं लाखों की सैलरी वाली जॉब
स्मार्टली करें जॉब सर्च
लिंक्डइन की मदद से अच्छी जॉब पाने के लिए जरूरी है कि आप स्मार्टली जॉब सर्च करें। इसके लिए आप जॉब अलर्ट सेट कर सकती हैं। साथ ही, आप लोकेशन और एक्सपीरियंस के हिसाब से फिल्टर लगा सकती है।
इससे आपके पास उन्हीं जॉब्स के अलर्ट आते हैं, जो आपके हिसाब से एकदम फिट बैठती हों।
इसे भी पढ़ें: एआई के दौर में बचानी है नौकरी? तो ये 5 AI स्किल्स आपके करियर के लिए साबित हो सकती हैं गेम चेंजर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों