herzindagi
courses for banking after 12th

12वीं पास करने के बाद बैंक में कैसे नौकरी पा सकते हैं? जानें कोर्स, योग्यता और परसेंटेज

बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना एक अच्छा विकल्प है। यह अच्छी सैलरी के साथ जॉब की गारंटी भी देता है। अगर आप भी बैंक में करियर बनाना चाहती हैं, तो नीचे लेख में जानें कौन सा कोर्स करें?
Editorial
Updated:- 2025-12-12, 16:06 IST

12वीं पास करने के बाद बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाना एक बहुत ही अच्छा करियर विकल्प है। यह सेक्टर अच्छी सैलरी और बेहतरीन ग्रोथ के अवसर प्रदान करता है। हालांकि, सीधे 12वीं के बाद बैंक में परमानेंट ऑफिसर या क्लर्क की नौकरी मिलना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन आपको बता दें कि आप कुछ सर्टिफिकेट कोर्स करके आप बैंकिंग या उससे जुड़े संस्थानों में प्रवेश पा सकते हैं। अगर आप 12वीं के बाद बैकिंग में करियर बनाना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसके बाद कौन सा कोर्स करके आप इस फील्ड में करियर बना सकती हैं। नीचे देखें-

12वीं के बाद बैंक में नौकरी पाने के लिए योग्यता

Banking career after 12th pass

बैंक में अच्छी नौकरी पाने के लिए, 12वीं पास करने के बाद स्नातक की डिग्री लेना जरूरी है। 12वीं में आपके पास कोई भी स्ट्रीम हो, लेकिन कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों को बैंकिंग और फाइनेंस की बेसिक समझ होने के कारण थोड़ी वरीयता मिल सकती है।

इसके लिए ग्रेजुएशन में सामान्यतः 50 प्रतिशत से 60 प्रतिशत अंक होना जरूरी होता है। कुछ बैंकिंग परीक्षाएं, जैसे कि SBI या IBPS, में बैठने के लिए ग्रेजुएशन में केवल पास होना ही काफी होता है।

इसे भी पढ़ें- Government Job Option After 12th Pass: 12वीं के बाद महिलाएं किन-किन सरकारी नौकरी की कर सकती हैं तैयारी? यहां जानें

12वीं के बाद कौन सा कोर्स करना बैकिंग सेक्टर के लिए जरूरी?

  • B.Com (Bachelor of Commerce) को बैकिंग सेक्टर के लिए एक अच्छा विक्लप है। इस कोर्स के तहत वित्त और बैंकिंग की बेसिक चीजें सिखाता है।
  • BBA (Finance/Banking) में स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट और फाइनेसियल प्रिसपल्स की व्यापक समझ देता है।
  • BA (Economics)- इस कोर्स में अर्थव्यवस्था, सांख्यिकी और वित्तीय बाजारों के बारे में ज्ञान देता है।
  • सर्टिफिकेट कोर्स- ग्रेजुएशन के दौरान या बाद में आप बैंकिंग और फाइनेंस में JAIIB या CAIIB जैसे प्रोफेशनल कोर्स या बैंकिंग फंडामेंटल में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।
  • बैंकिंग परीक्षाओं में मुख्य रूप से रीजनिंग एबिलिटी, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा और सामान्य जागरूकता के प्रश्न पूछे जाते हैं।

12वीं के बाद सीधे नौकरी के क्या ऑप्शन है?

Bank jobs for 12th pass

12वीं के तुरंत बाद आप प्राइवेट या छोटे सहकारी बैंकों में डाटा एंट्री या बैक ऑफिस के अस्थाई पदों पर काम कर सकते हैं। जो बाद में बड़ी नौकरी पाने में सहायक होता है।

कुछ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक या छोटे वित्तीय संस्थान 12वीं पास उम्मीदवारों को उनके एंट्री-लेवल पदों के लिए भर्ती करते हैं।

इसे भी पढ़ें- PNB Recruitment 2025: पंजाब नेशनल बैंक में निकली 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती, आवेदन के लिए केवल यह योग्यता जरूरी; जानें डिटेल्स

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।