मास्टर डिग्री लिए बिना भी आप मोटी कमाई कर सकती हैं। आज के दौर में सफलता और अच्छी कमाई के लिए सिर्फ डिग्री ही सब कुछ नहीं होती है। आपकी हुनर, स्किल्स और अनुभव का भी उतना ही महत्व है। खासकर महिलाओं के लिए, जो अक्सर अपनी पढ़ाई या करियर को लेकर कई तरह के सामाजिक और पारिवारिक दबावों का सामना करती हैं, उन्हें यह जानना बेहद ज़रूरी है कि बिना महंगी और लंबी मास्टर डिग्री के भी वे अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकती हैं। अगर आप भी सोच रही हैं कि बिना मास्टर डिग्री के एक अच्छी और मोटी कमाई वाली जॉब कैसे पाई जाए, तो परेशान न हों। मार्केट में ऐसे कई बेहतरीन करियर विकल्प मौजूद हैं, जहां आपकी योग्यता, सीखने की ललक और व्यावहारिक कौशल आपको सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 शानदार करियर ऑप्शंस के बारे में, जो आपको बिना मास्टर डिग्री के भी अच्छी कमाई करने का मौका दे सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञ (Digital Marketing Specialist)
आज के डिजिटल युग में हर छोटे-बड़े व्यापार को ऑनलाइन उपस्थिति की जरूरत है। इसमें सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, कंटेंट मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, पे-पर-क्लिक विज्ञापन और वेबसाइट एनालिटिक्स जैसे काम शामिल होते हैं। इस क्षेत्र में डिग्री से ज्यादा आपके कौशल और पोर्टफोलियो मायने रखते हैं। आप ऑनलाइन कोर्स, सर्टिफिकेशन और इंटर्नशिप के जरिए ये स्किल्स सीख सकती हैं। शुरुआती तौर पर ₹20,000 से ₹35,000 प्रति माह इनकम हो सकती है। वहीं, अनुभव बढ़ने पर ₹50,000 से ₹1 लाख+ प्रति माह तक। फ्रीलांसिंग में और भी ज्यादा कमाई कर सकती हैं। कई प्लेटफॉर्म पर मुफ्त और सशुल्क कोर्स भी उपलब्ध हैं।
वेब डेवलपर (Web Developer)
वेबसाइटों और वेब एप्लीकेशन को बनाना और मेंटेन करना वेब डेवलपर का काम होता है। इसमें फ्रंट-एंड डेवलपमेंट और बैक-एंड डेवलपमेंट शामिल है। यह एक स्किल-बेस्ड प्रोफेशन है। आप HTML, CSS, JavaScript, Python जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं को ऑनलाइन सीख सकती हैं। कई बूटकैंप्स और कोडिंग स्कूल भी हैं जो आपको कुछ महीनों में तैयार कर देते हैं। इसके जरिए आपको शुरुआती तौर पर ₹25,000 से ₹45,000 प्रति माह कमाई हो सकती है। फिर, अनुभव बढ़ने पर ₹60,000 से ₹1।5 लाख+ प्रति माह तक मिल सकता है। फ्रीलांस प्रोजेक्ट्स से भी अच्छी कमाई होती है।
डेटा साइंटिस्ट या डेटा एनालिस्ट (Data Scientist/Data Analyst)
डेटा को समझना और उससे उपयोगी जानकारी निकालना आज की तारीख में सबसे डिमांडिंग स्किल्स में से एक है। इसमें बड़े डेटा सेट्स का विश्लेषण करना, पैटर्न खोजना और व्यापारिक निर्णय लेने में मदद करना शामिल है। कंपनियों को ऐसे लोग चाहिए जो डेटा को समझ सकें, भले ही उनके पास पारंपरिक डिग्री न हो। Python और Excel जैसी स्किल्स सीखकर आप इस क्षेत्र में प्रवेश कर सकती हैं। शुरुआती तौर पर ₹30,000 से ₹50,000 प्रति माह तक कमाई हो सकती है। इसके अलावा, अनुभव बढ़ने पर ₹80,000 से ₹2 लाख तक प्रति माह तक कमाई हो सकती है।
इसे भी पढ़ें-Career Options After 12th: JEE-Btech ही नहीं, 12वीं के बाद ये 5 कोर्स भी दिला सकते हैं लाखों की सैलरी वाली जॉब
ग्राफिक डिजाइनर (Graphic Designer)
आजकल हर कंपनी को अपनी ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए आकर्षक ग्राफिक्स की जरूरत होती है। लोगो डिजाइन, ब्रोशर, वेबसाइट लेआउट, सोशल मीडिया ग्राफिक्स, विज्ञापन सामग्री आदि बनाना। यह एक रचनात्मक क्षेत्र है, जहां आपकी कलात्मक क्षमता और सॉफ्टवेयर स्किल्स जैसे Photoshop मायने रखती हैं। आप अपना पोर्टफोलियो बनाकर ग्राहकों को आकर्षित कर सकती हैं। शुरुआती तौर पर ₹15,000 से ₹30,000 प्रति माह की इनकम हो सकती है। इसके बाद अनुभव और पोर्टफोलियो के आधार पर आपको ₹40,000 से ₹80,000 तक या इससे ज्यादा भी प्रति माह इनकम हो सकती है। फ्रीलांसिंग में प्रोजेक्ट के हिसाब से कमाई होती है।
इसे भी पढ़ें-12वीं पास करने के बाद कर सकती हैं ये 5 कोर्सेज, कमाई में कई डिग्रियों को छोड़ सकती हैं पीछे
कंटेंट राइटर या कॉपीराइटर (Content Writer or Copywriter)
इंटरनेट पर हर व्यवसाय को अपनी कहानी कहने और अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए गुणवत्तापूर्ण कंटेंट की आवश्यकता होती है। ब्लॉग पोस्ट, वेबसाइट कंटेंट, मार्केटिंग कॉपी, सोशल मीडिया पोस्ट, ईमेल न्यूज़लेटर्स आदि लिखना। कॉपीराइटिंग में बिक्री बढ़ाने वाला कंटेंट लिखना शामिल है। यदि आपकी लेखन क्षमता अच्छी है और आप विभिन्न विषयों पर शोध कर सकती हैं, तो यह क्षेत्र आपके लिए है। डिग्री से ज्यादा आपकी लेखन शैली और समझ मायने रखती है। शुरुआती तौर पर ₹15,000 से ₹30,000 प्रति माह मिल सकती है। फिर, अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर आपको ₹40,000 से ₹1 लाख तक या इससे अधिक भी प्रति माह इनकम हो सकती है। फ्रीलांसिंग में प्रति शब्द या प्रति प्रोजेक्ट के हिसाब से कमाई होती है।
इसे भी पढ़ें-आर्ट्स स्ट्रीम वाले 12वीं के बाद ट्राई कर सकते हैं ये 5 हाईएस्ट पेइंग करियर ऑप्शंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों