whatsapp feature

क्या आपने कभी नोटिस की हैं वॉट्सएप और इंस्टाग्राम की ये सिमिलैरिटीज, हू-ब-हू कॉपी हैं कई फीचर्स

आज के समय में वॉट्सऐप का इस्तेमाल ऑडियो-वीडियो कॉल करने से लेकर ऑफिस का काम करने के लिए किया जाता है। लेकिन बदलते समय के साथ वॉट्सऐप में कई फीचर अपडेट किए गए है, जो हू-ब-हू इंस्टाग्राम के जैसे हैं। चलिए जानते हैं उन फीचर के बारे में-
Editorial
Updated:- 2025-05-12, 08:00 IST

टेक्नोलॉजी के बदलते दौर में लोगों का आधे से ज्यादा समय वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम चलाने में बीत जाता है। पहले जहां केवल मैसेज करने के लिए इसका उपयोग करते थे तो वहीं अब मीटिंग से लेकर स्टोरी शेयर  इस्तेमाल करने में बीतता है। ऑफिस से जुड़े काम के लिए जहां वॉट्सऐप का, तो वहीं इंस्टाग्राम पर लोग रील देखने में गुजारते हैं। पहले जहां लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल केवल कॉलिंग और चैटिंग का इस्तेमाल करते थे। वहीं अब आप इस एप की मदद से अपना बिजनेस, मीटिंग, पेमेंट शेयर और स्टोरी पर गाना लगाकर अपने दोस्त को मेंशन भी कर सकते हैं। लेकिन बदलते समय के साथ वॉट्सऐप पर कई ऐसे फीचर आ गए हैं, जो हू-ब-हू इंस्टाग्राम के फीचर जैसे हैं।

क्या आपने इस गौर किया अगर नहीं, तो इस लेख में आज हम आपको उन सभी फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंस्टाग्राम से मैच करते हैं।

इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप में कौन-कौन से फीचर हैं सिमिलर

स्टोरी टाइमिंग और चैनल फीचर

whatsapp hacks

WhatsApp और Instagram दोनों Meta के स्वामित्व में हैं और यही वजह है कि कंपनी लगातार इन दोनों प्लेटफॉर्म्स में एक जैसे फीचर्स जोड़ती जा रही है। कई बार तो ऐसा लगता है कि एक ऐप का फीचर दूसरे में हू-ब-हू कॉपी कर दिया गया है। इंस्टाग्राम पर लगाई गई स्टोरी 24 घंटे के बाद अपने आप हट जाती है। सेम वहीं फीचर वॉट्सऐप पर भी अपडेट कर दिया गया है। इसी तरह, WhatsApp ने हाल ही में चैनल्स फीचर जोड़ा, जो पहले से ही Instagram पर मौजूद था।

इसे भी पढ़ें- अब वॉट्सऐप Meta AI से भी करवा पाएंगे मैसेज को प्रूफ रीड, बस क्लिक करना होगा यह ऑप्शन

डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर

WhatsApp के नए डिसअपीयरिंग मैसेज और Instagram के Vanishing Mode में भी काफी समानता है। दोनों ही फीचर्स का काम उद्देश्य सिक्योरिटी और सेफ्टी को बनाए रखना है। साथ ही यह फीचर मैसेज को तय समय के बाद अपने आप डिलीट कर देता है।

रिएक्शन फीचर

similar features whatsapp instagram

इंस्टाग्राम के जैसे WhatsApp चैट में भी अब आप इमोजी रिएक्शन दे सकते हैं। यह फीचर पहले Instagram पर आया और बाद में WhatsApp  पर अपडेट  किया गया है। इसके अलावा आप वॉट्सऐप स्टोरी पर गाना और दोस्तों के साथ मेंशन करने का फीचर भी अपडेट कर दिया है।

इसे भी पढ़ें-गूगल क्रोम या Incognito Window किस पर वॉट्सऐप अकाउंट लॉग इन करना सही? यहां समझें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।