गूगल क्रोम या Incognito Window किस पर वॉट्सऐप अकाउंट लॉग इन करना सही? यहां समझें

वॉट्सऐप वेब का इस्तेमाल करते समय यह सवाल अक्सर उठता है कि गूगल क्रोम या Incognito Window में से किस पर लॉग इन करना ज्यादा सही रहेगा। अगर आपके मन में यह सवाल आता है, तो यहां हम आपको यह बताएंगे कि वॉट्सऐप अकाउंट के लिए कौन सा विकल्प ज्यादा उपयुक्त और सुरक्षित है।
Can I use WhatsApp web in incognito mode

Which Browser Is Best For WhatsApp Web: आजकल वॉट्सऐप का इस्तेमाल लाखों लोग हर दिन करते हैं और जब बात अपनी प्राइवेसी की आती है, तो हम सभी चाहते हैं कि हमारा अकाउंट सेफ रहे। लेकिन ऑफिस या पर्सनल काम के लिए वॉट्सऐप अकाउंट को लैपटॉप पर लॉग इन करना पड़ता है। इसके लिए रोजाना अकाउंट को लॉग इन करने वाले प्रोसेस से बचने के लिए अधिकतर लोग वॉट्सऐप को लॉग आउट नहीं करते हैं। अब ऐसे में अगर आपका लैपटॉप किसी के हाथ लग जाए, तो वह आपका वॉट्सऐप खोलकर उसका एक्सेस पा सकता है। लेकिन, क्या आपको पता है कि गूगल क्रोम या फिर Incognito Window किस पर अकाउंट को लॉग इन करना ज्यादा सुरक्षित होगा। अब ऐसे में यूजर्स के मन में यह सवाल बना रहता है कि अकाउंट को किस पर ओपन करें। अगर आपके मन में भी यह प्रश्न आ रहा है, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं इन दोनों में से कौन से वेब पर अकाउंट खोलना ज्यादा सेफ-

किस पर वॉट्सऐप अकाउंट लॉग इन करना सही?

How to use whatsapp feature

अगर आप वॉट्सऐप वेब का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो गूगल क्रोम एक सामान्य ब्राउजर है, जिससे आप आसानी से वॉट्सऐप को अपने अकाउंट से जोड़ सकते हैं। हालांकि, Incognito Window को कुछ यूजर्स प्राइवेसी के लिहाज से ज्यादा सुरक्षित मानते हैं, क्योंकि इसमें ब्राउज़र हिस्ट्री, कुकीज और कैश डाटा सेव नहीं होते।

गूगल क्रोम

गूगल क्रोम एक सामान्य ब्राउजर है, जो आपके ब्राउजिंग डेटा, हिस्ट्री और कुकीज़ को सेव करता है। जब आप वॉट्सऐप वेब के जरिए लॉग इन करते हैं, तो आपकी जानकारी (जैसे लॉग इन क्रेडेंशियल्स) ब्राउज़र में सेव रहती है। इसका मतलब है कि अगर आप अपने कंप्यूटर पर लॉग इन करते हैं, तो आप भविष्य में बिना फिर से लॉगिन किए वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, यह ऑप्शन तब अच्छा है जब आप चाहते हैं कि आपका डेटा सुरक्षित रहे, और आपको बार-बार लॉगिन न करना पड़े।

इसे भी पढ़ें-गूगल क्रोम में स्क्रोल करते वक्त अब नहीं दिखेंगे बकवास Ads, इस सेटिंग से हो जाएगा कमाल का मैजिक

Incognito Window

Whatsapp secret hacks

Incognito Window में ब्राउजिंग सेशन के दौरान किसी भी तरह का डेटा सेव नहीं होता है। यह ब्राउजिंग को प्राइवेट बनाता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है। यदि आप Incognito Window में वॉट्सऐप वेब लॉग इन करते हैं, तो आपका अकाउंट लॉग इन रहेगा, लेकिन ब्राउजिंग के बाद कोई डेटा सेव नहीं होगा। अगर आप चाहते हैं कि आपकी ब्राउज़िंग जानकारी किसी को ट्रैक न हो, तो Incognito विकल्प सही हो सकता है।

कौन-सा विकल्प चुनें?

अगर आप नियमित रूप से वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं और अपनी जानकारी को सेव रखना चाहते हैं, तो गूगल क्रोम बेहतर विकल्प है। लेकिन यदि आप केवल अस्थायी रूप से वॉट्सऐप वेब पर लॉग इन करना चाहते हैं और किसी को ब्राउज़िंग हिस्ट्री ट्रैक न करने देना चाहते हैं, तो Incognito Window का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें-क्यों Incognito Mode का करते हैं इस्तेमाल? जानें इसके फायदे और कैसे करता है काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ


Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP